बड़ी खबर: दंतेवाड़ा में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुठभेड़, 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में फिर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया गया है.

घटना स्थल से इन नक्सलियों के शवों के साथ SLR राइफ़ल्स, 303 राइफ़ल्स और 315 बोर राइफ़ल्स बरामद करने की भी बात कही गई है. मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िलों के बॉर्डर के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक़, पश्चिमी बस्तर डिवीज़न में माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर मिलने के बाद पुलिस की कई टीमें सर्च ऑपरेशन पर पहुंची थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 10.30 बजे के क़रीब पुलिस का सामना नक्सलियों से हुआ. तभी से दोनों तरफ़ से रुक-रुक कर फ़ायरिंग जारी है. इस अभियान में शामिल किसी भी जवान के हताहत होने की ख़बर अभी तक नहीं आई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों की पहचान पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की कंपनी नंबर 05 और उत्तर बस्तर डिवीज़न कमेटी के सदस्यों के रूप में हुई है.

पुलिस की टीम में ज़िला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्ट फ़ोर्स (STF), केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक जॉइंट टीम ने ऑपरेशन में हिस्सा लिया है.

मामले में दंतेवाड़ा ज़िले के SP गौरव राय ने मीडिया को बताया कि इसके बारे में मुखबिर से ख़बर मिली थी. मुखबिर ने बताया कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ़ नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इसी ख़बर के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. जवान जब नक्सलियों के कोर इलाक़े में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद जवानों की तरफ़ से भी फ़ायरिंग की गई. अभी भी मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी, 24 लोग हुए शिकार, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: 12 वीं की छात्रा हुई सर्पदंश की शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

यह भी पढ़ें: पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आठ घंटे में पूरा करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -