खेत गए ग्रामीण दंपति की करंट की चपेट में आकर मौत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बलौदा/स्वराज टुडे: खेत में टूटकर गिरे विद्युत तरंगित तार की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना बलौदा थाना के ग्राम डोंगरी की है । ग्राम डोंगरी निवासी फिरत राम उर्फ परदेशी (39) अपनी पत्नी पूर्णिमा पटेल (36) के साथ खेत गया था ।

खेत में तार टूटकर गिरा था जिसमें बिजली करंट प्रवाहित हो रहा था। पटेल दंपति खेत में काम करते समय इस तार की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। दोपहर लगभग 3:20 बजे ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पड़े देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

बलौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार वैष्णव का कहना है कि दंपति की मौत करंट से ही हुई है। मौके से जीआईतार भी जब्त किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। मृत दंपति की 9 साल की एक बेटी और 5 साल का एक बेटा है। दोनों बच्चों से माता-पिता का साया उठ गया। इस घटना से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ये हैं वो इकलौते भारतीय जिन्हें भगवान की तरह पूजता है चीन, राष्ट्रपति भी झुकाते हैं सिर

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: ₹1800 सैलरी पाने वाले की कमाई ₹25 करोड़ कैसे हो गयी? बिजनेस फेल-कर्ज में डूबे, अब छप्पर फाड़कर बरस रहा पैसा

यह भी पढ़ें: ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक युवक को आया हार्ट अटैक, देखें मौत का लाइव वीडियो..

यह भी पढ़ें :  यातायात पुलिस कोरबा और नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हटाया गया भारी वाहनों का अतिक्रमण, मार्ग हुआ सुगम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -