Featuredदेश

अग्निवीरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: गृह मंत्रालय ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने वीडियो जारी कर कहा कि एसएसबी ने आयु सीमा और पीईटी में छूट देकर पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए अपने आरआर में संशोधन किया है। वहीं महानिदेशक @SSB_INDIA का कहना है कि इस निर्णय से लाखों पूर्व अग्निवीरों को आजीविका के साथ-साथ बलों के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता भी होगी।

बीएसएफ में मिलेगा आरक्षण

गृह मंत्रालय ने लिखा है कि बीएसएफ ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों को 4 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद बल में शामिल करने के लिए अनुकूल माना है। महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है।

सीआईएसएफ भी देगा आरक्षण

गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण तथा आयु सीमा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: शादी को हो गए थे 57 साल इसलिए पत्नी के कर दिए 57 टुकड़े, जानिए आखिर 76 साल का बुजुर्ग क्यों बन गया पत्नी के खून का प्यासा

यह भी पढ़ें :  न्यायप्रिय शासक के रुप में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर आज भी प्रासंगिक - अरुण साव

यह भी पढ़ें: हम मुस्लिम दुकानों से खरीदारी करना जारी रखेंगे, जो नहीं खरीदते वो मुस्लिम देशों से आने वाली ये सारी चीजें भी ना खरीदें- DSP किशोर कुमार रजक

यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: भूलकर भी दक्षिण दिशा में न करें ये गलतियां, परेशानी का बन सकते हैं कारण

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button