आपको ये जानकर खुशी होगी कि पत्रकारिता के अंदर महिलाओं की भागीदारी बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लगता है मानो महिलाएँ पत्रकारिता द्वारा अपनी आवाज़ के साथ-साथ दूसरों की आवाज़ बनकर क्रांति छेड़ रही हों।
पत्रकारिता में सिर्फ रिपोर्टिंग ही नहीं है, बल्कि आप कॉपी एडिटिंग की डेस्क जॉब भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में क्रिएटिविटी के साथ-साथ दुनिया को अलग नजरिए से देखने का मौका भी मिलता है। आइए जानते हैं ये प्रोफेशन महिलाओं के लिए अच्छा क्यों है।
क्या महिलाएँ Journalism में अच्छा करियर बना सकती हैं?
1. समाज को बहुत करीब से जानने का करियर है पत्रकारिता
ये प्रोफेशन आपको नए तरीके से सोचने में मदद करता है। पत्रकारिता के द्वारा आप समाज के लोगों से बात करते हैं तो आपकी धारणाएं कहीं न कहीं टूटती जरूर हैं।
2. अपनी छवि को हटकर बना सकती हैं
पत्रकारिता का पेशा आपको समाज में नए काम करने का अनुभव देता है। एक पत्रकार के रूप में आपकी पहचान आपके काम से होती है और अगर आपके काम में सच्चाई है तो आपकी छवि को आकार मिलता है और लोग आपको पहचानते हैं।
3. आप दूसरी महिलाओं की आवाज बन सकती हैं
आप जब समाज में निकलेंगी तो दूसरी महिलाओं को भी कुछ करने के लिए प्रेरित करेंगी। ऐसा करके आप महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन सकती हैं।
4. आप अपडेटिड रहती हैं
पत्रकारिता में आपको नई-नई कहानियाँ लिखनी होती हैं जिसके लिए अखबार और किताबें पढ़ना बहुत जरूरी है। रोज़ाना पढ़ने की आदत के कारण आपकी जागरूकता बढ़ती है और आपके पास अपने दोस्तों और परिवार के साथ चर्चा करने के लिए अनेक विषय भी होते हैं।
5. क्रिटिकल थिंकिंग का विकास होगा
क्योंकि पत्रकार सबसे हटकर सोचते हैं, ये प्रोफेशन आपके दिमाग को हमेशा अलग सोचने के लिए मजबूर करता है और आपके दिमाग को तेज़ भी करता है।
कईं बार ऐसा भी हो सकता है कि आप पक्षपाती हो जाएं। जब ऐसा होगा तब आपको इस आदत को चुनौती देनी होगी और सत्य को सत्य की तरह ही देखना होगा। पत्रकारिता एक महान पेशा है जो समाज को बदलता तो है ही और एक व्यक्ति के रूप में आपको भी बदल देता है।
यह भी पढ़ें: अगर इस उम्र में भी आप अपने बच्चों के साथ शेयर करते हैं बेड, तो जान लीजिए ये बात…- डॉ अवंतिका कौशिल
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रोलिंग मानसिक स्वास्थ्य को कैसे करती है प्रभावित ? इससे बचने के लिए करें ये उपाय
Editor in Chief