Featuredदेश

मजदूरी करके पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने दिखा दिया असली रंग

बिहार
बेगूसराय(बखरी)/स्वराज टुडे: बखरी में पत्नी के पुलिस में बहाली होते ही पति के साथ रहने से इनकार कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पति का आरोप है कि अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मजदूरी तक की, लेकिन नौकरी मिलने के बाद अब साथ रहना नहीं चाहकर तलाक मांग रही है।

मामला बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव का है। डरहा निवासी विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी रोशनी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों का जीवन सुखमय बीत रहा था। पत्नी रोशनी और पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन विजय के पास पैसे नहीं थे।

पत्नी की इच्छा को पूरी करने के लिए उसने मजदूरी की और पढ़ाने लगा। समय बीतता गया और पत्नी के मन की मुराद भी पूरी हो गई। 2022 में उसे बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई। इसके बाद अक्टूबर 2022 में रोशनी प्रशिक्षण लेने चली गई।

ट्रेनिंग के दौरान बढ़ने लगीं दूरियां

इसी बीच प्रशिक्षण के दौरान ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। बातें कम होने लगी। अब पत्नी ने अचानक कह दिया कि हमको तुम्हारे साथ नहीं रहना है। विजय ने बताया कि साथ नहीं रहने की बात ने उसे अंदर से तोड़ दिया है। उसने पत्नी को मनाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह नहीं मान रही है।

कल रोशनी अपने भाई और पिता के साथ डरहा विजय के घर पर तलाक मांगने पहुंच गई। गांव के लोगों ने बहुत समझाया, घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता है।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 29 नवंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

अंत में मामले की जानकारी बखरी थाना की पुलिस को गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप से मामला शांत कराया तथा दोनों पक्ष को कोर्ट में मामले को सुलझाने का सुझाव दिया है। अब मामला कोर्ट में है।

यह भी पढ़ें: SDM ज्योति मौर्य से भी बड़ी है इस सहायक प्राध्यापिका की बेवफाई की दास्तां, जीवन खत्म हो जाने के बाद भी आरक्षक पति को नहीं मिला न्याय, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता है बंद

यह भी पढ़ें: हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ के सेट पर जब सच मे आ गया भूत, एक्टर राजकुमार राव ने खोला डरावना राज

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button