बिलासपुर में बेखौफ गुंडे,एसपी का डर न तो सिपाहियों को हैं और न ही अपराधियों को?

- Advertisement -

* बिलासपुर में गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही, वही सिपाही खुलेआम बीच सड़क कर रहें मारपीट।

* जब सिपाही बीच सड़क लड़ेंगे उस शहर की पुलिस अपराध में कैसे अंकुश लगा पायेगी?

* युवा नशे की हालत में अपराध को दे रहे अंजाम , आखिर नशा पुलिस के होते आता कहा से?

* पुलिस को नशा बेचने वालो पर अंकुश लगाने की जरूरत जो पूर्व के एस पी ने मुहीम के जरिये की थी।

बिलासपुर/स्वराज टुडे :– हमने बढ़ते शहर में विकास को चाहा था लेकिन हमें क्या पता था शहर बढ़ता हैं तो अपराध भी बढ़ता है । हम वैसे ही छोटे शहर के अब कहलाना चाहते है। कम से कम अपराध से परिवार के लोग बचें तो रहेंगे। हमारे बच्चें बड़े हो रहे हैं, न जाने कब कौन युवा नशे में धुत की नजर आए, कौन और नशा करने के लिए अपराध को जन्म दे । पैसा न दिए जाने पर बेसुध युवा नशे में किसी भी अपराध को अंजाम दें सकता हैं

किसी परिवार का बच्चा घायल हो जाये, ज्यादा चोट लग जाये या मौत भी हो जाये लेकिन उस नशे में धुत युवा को इससे कोई मतलब नहीं।

जी हां,  ये कहानी आपको अपने आसपास होती दिखाई दें रही होंगी । हमर शहर बिलासपुर में जैसे जैसे शहर बढ़ रहा वैसे अपराध भी अपना पैर पसार रहा हैं और बहुत तेजी से इसका सबसे बड़ा शिकार युवा हो रहे हैं। बढ़ते शहर में नशा का बढ़ा कारोबार भी हो रहा होगा तभी शहर में युवा नशे की हालत में किसी के भी घर में घुस कर अपराध को अंजाम दें रहे हैं। उन्हें पुलिसिंग का कोई डर नहीं। आखिर ये युवा अपराधी को पुलिस का डर क्यो नहीं हैं । कही न कही पुलिस इसमें दोषी हैं । आखिर पुलिस ये सब क्यो नहीं रोक पा रही हैं या पुलिस को भी इस व्यापार में फायदा मिल रहा हैं?

यह भी पढ़ें :  कोरबा मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में सुरक्षित नहीं है आपके वाहन, 20 दिन में तीसरी वारदात से मचा हड़कंप

बढ़ते शहर में जहाँ रोजगार के लिए लोग आ रहे वही अपराधी भी 

आज बिलासपुर प्रदेश का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता शहर हैं जहाँ लोकल के अलावा बाहर से आये लोग निवास कर रहे हैं। रोज इस शहर में लोग आ रहे कि ये शहर बड़ा शांत शहर हैं । जहाँ आप परिवार के साथ सैफ महसूस कर सकते हो लेकिन इनके साथ साथ अपराधी भी इस शहर शांत शहर में अपनी उपस्थिति भी लगातार दिखाते आ रहे हैं जिन्हे रोकने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है लेकिन जब पुलिस ही आपस में पैसो या एरिया के विवाद में बीच सड़क में लड़ने लगे तो उस शहर में अपराध रुकेगा कैसे?

आखिर एसपी बिलासपुर ने उन सिपाहियों को सस्पेंड क्यों नहीं किया?:-

बिलासपुर में बीच सड़क पर सिपाहियों का आपस लड़ना मारपीट किस लिए ? ये शहर की आम जनता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियो तक को पता हैं लेकिन उसके बावजूद एसपी ने उन्हें सस्पेंड करने की बजाय लाइन अटैच किया क्यों ? जबकि बिलासपुर शहर में इसके पहले इस प्रकार की बीच सड़क में मारपीट सिपाहियों की नहीं हुई लेकिन एस पी ने इसे कितनी गंभीरता से लिया बिलासपुर की जनता देख रही और इस पर अब चर्चा भी हो रही हैं।

पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का निजात अभियान :-

बिलासपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निजात अभियान बिलासपुर में चलाया था जो काफ़ी जागरूकता के साथ चलाया गया था । उसका असर दिख भी रहा था लेकिन उनके जाते ही यह अभियान अब कही दिखाई नहीं देता जबकि इस अभियान को चलाने से नशा करने वाले युवाओं को मुक्त कराया जा सकता हैं और नशा के कारोबार में अंकुश भी लगाया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें :  न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -