Featuredकोरबा

महंगाई व बेरोजगारी रोकने बीजेपी के पास कोई ठोस उपाय नहीं…संकल्प पत्र छलावा से ज्यादा कुछ नहीं : डॉ. महंत

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी चुनावी संकल्प पत्र को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छलावा से ज्यादा कुछ नहीं करार देते हुए कहा कि इसमें महंगाई से त्रस्त जनता और भीषण बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को राहत देने के लिए न तो कोई बात की गई है और न ही कोई उपाय इनके पास है। यह घोषणा पत्र निराशाजनक है जिसमें बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए जनता को संकल्प के नाम पर छलावा दिखाकर बरगलाने का काम किया है। किसानों के लिए आज तक एमएसपी लागू नहीं कर पाए।

भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है जिसे पिछले 10 साल से जनता देख रही है। 10 साल में केन्द्र की बीजेपी सरकार कुछ खास नहीं कर पाई और अब 2047 के सपने दिखाकर देश का संविधान व लोकतंत्र को मनमाने ढंग से तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश में लगे हैं। देश की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली।

यह भी पढ़ें :  जिला अधिवक्ता संघ कोरबा ने की अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा, 7 अप्रैल को मतदान और 8 अप्रैल को परिणाम की घोषणा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button