‘सनातन धर्म का प्रचार बंद कर दो’… धमकी के बाद भजन गायिका पर हमला

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सनातन धर्म का प्रचार करने वाली भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला हुआ है. इसको लेकर अंजलि ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है और बताया है कि आरोपियों ने नेशनल हाईवे फतेहगंज में उनकी कार को पहले टक्कर मारी और फिर उनके ड्राइवर पर हमला बोला. गायिका ने ये भी बताया है कि ये हमला उनके ऊपर उस समय किया गया जब वह चंडीगढ़ से भजन कार्यक्रम कर वापस बरेली लौट रही थीं.

अंजलि ने कहा है कि वह इस घटना से बुरी तरह से डर गई हैं. उनका कहना है कि सनातन धर्म का प्रचार करने को लेकर पहले भी धमकी मिल चुकी है. बता दें कि अंजलि द्विवेदी बरेली के सीबीगंज थाने के सामने रहती हैं और देश भर के तमाम हिस्सों में होने वाले भजन कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं.

अंजलि ने बताया कि जब वह चंडीगढ़ से भजन कार्यक्रम कर बरेली लौट रही थीं, उसी दौरान नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी में उनकी कार में ईको कार सवार 8-10 कट्टरपंथियों ने तेज टक्कर मार दी, जिससे कार असंतुलित हो गई. किसी तरह ड्राइवर ने सम्भाला तो कट्टरपंथियों ने कार से उतरकर उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया. इस पर उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी और जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची गुंडे भाग गए.

घटना को लेकर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में लिखित शिकायत दी है, हालांकि उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. बरेली पुलिस ने अंजलि द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर कहा है कि इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.

रात में हुआ था हमला

अंजलि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना को लेकर पूरी जानकारी शेयर की है और बताया है कि ‘दो चार दिन पहले ही उनको धमकी मिली थी और इसी के बाद रात को चंडीगढ़ से लौटते हुए उन पर हमला कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों के इन हमले से मैं रुकूंगी नहीं. मैं हमेशा ही अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहूंगी. अंजलि ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ यूट्यूब चैनल पर बहुत ही विवादित खबर चलाई गई और उन्हें धमकी दी गई, लेकिन वह रुकेंगी नहीं. उन्होंने लिखा है कि “तन मन हिंदू, जीवन हिंदू, रग रग हिंदू मेरा परिचय.” अंजलि ने ये पोस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी को टैग भी किया है.

इस वजह से हो रहा है उनके ऊपर हमला

अंजलि द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर ही इस बात का खुलासा किया कि उनके ऊपर हमला क्यों कहाया जा रहा है. अंजलि ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक मंच से उन्होंने डॉक्टर ब्रजेश यादव की तारीफ की थी. क्योंकि डॉक्टर ब्रजेश यादव के अस्पताल में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है चाहे वो किसी भी धर्म का हो वो सबसे पहले नवजात के कान में जय श्री राम बोलते है. अंजलि ने कहा कि कट्टरपंथियों को यही बात खराब लग गई है और वो उनकी जान के पीछे पड़े हैं.

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान…अब संन्यासी बनने जा रहे गुजरात के ये दंपती, बेटा और बेटी भी ले चुके दीक्षा

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में निकली 156 पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़ें: अपनी 10 वर्षीय मासूम बच्ची को देहव्यापार में धकेलना चाहती थी कलयुगी माँ, बच्ची ने पुलिस को जो बताया उसे जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर से कांप उठे जब रात 11.30 बजे अपने घर के...

Related News

- Advertisement -