Featuredकोरबा

महिला साहित्यकारों को किया गया सम्मानित,साहित्य भवन में आयोजित किया गया समारोह

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व महिला दिवस के अवसर पर कोरबा जिले की महिला साहित्यकारों का सम्मान किया गया। साहित्य समिति के पदाधिकारियो ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि जननी बिना यह सृष्टि अधूरी है।

WhatsApp Image 2024 03 08 at 11.22.20 1024x576 1

पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन समिति में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला साहित्यकारों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी रत्न सम्मान

पं. मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा के द्वारा साहित्य समिति से जुड़े समस्त कवयित्रियों काे
नारी रत्न सम्मान प्रदान कर किया गया। इस अवसर साहित्य भवन के संरक्षक द्वय क्रमशः यूनुस दानियालपुरी एवं कमलेश यादव, समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल सहित मंच पर डॉ. गिरिजा शर्मा, श्रीमती गीता विश्वकर्मा, डॉक्टर मंजुला साहू, श्रीमती अंजना सिंह, मंचस्थ रहे। इस सम्मान समारोह में 46 कवयित्रियों का सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती गीता साहू, डॉ. निर्मला शर्मा, श्रीमती अरुणा देवांगन, श्रीमती लता चन्द्रा, श्रीमती निर्मलाकांति ब्राह्मणी, श्रीमती रामकली कारे, श्रीमती संतोषी महंत श्रद्धा, श्रीमती वीणा मिस्त्री, श्रीमती अरुणा देवांगन, श्रीमती ज्योति गवेल, श्रीमती लखनी साहू, श्रीमती फिरोजा ख़ान, श्रीमती ज्योति दीवान “मुक्तिका”, श्रीमती रेशमा ठाकुर सोनम, श्रीमती रसीदा बानों, श्रीमती अनसुईया श्रीवास, श्रीमती पुष्पा शांडिल्य “खुशबू”, श्रीमती गार्गी चैटर्जी, श्रीमती प्रतिभा साहारे, श्रीमती इंदू देवांगन, श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती अर्चना साहू, रश्मि देवी श्रीवास, सुश्री ध्रुबोता चटर्जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित कवियों ने नारियों पर केन्द्रित काव्यपाठ किया। साहित्य भवन के कवियों में एम. आर. राव, डॉ. प्रमोद आदित्य, डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, इकबाल अंजान, बलराम राठौर, शिशिर तिवारी, भुवनेश्वर देवांगन, विनोद कुमार सिंह, धरम साहू, रामकृष्ण साहू, जगदीश श्रीवास, आलोक चन्द्र शर्मा, अजय शर्मा, अनिल साहारे, पंकज कुमार जैन, रामजी विश्वकर्मा सहित अनेक रसिक स्रोता उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम का सरस व सफल संचालन डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा व श्रीमती कविता जैन ने किया।

यह भी पढ़ें :  भोपाल में पत्नी और साली की हत्या का आरोपी ASI मंडला से गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

इस अवसर पर साहित्यकारों ने स्वरचित कविताओं के साथ ही कालजई फिल्मी गीतों की भी प्रस्तुति दी ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button