Featuredछत्तीसगढ़

पास होने के लिए नर्सिंग की छात्रा से पैसा या सेक्स की डिमांड, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर से एक शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ रायगढ़ की रहने वाली एक छात्रा से उसके कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने पास करने के नाम पर पैसे या फिर उसके बदले सेक्स की डिमांड की। कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए चैट की तस्वीरें पुलिस को दी है। चैट में 30 हजार रुपए की भी डिमांड लिखी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला सकरी थाना इलाके का है। रायगढ़ निवासी 20 वर्षीय छात्रा सकरी में किराए के रूम में रहती है। वह उसलापुर-नेचर सिटी स्थित CG इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसी ने चैट के आधार पर थाने में शिकायत की।

प्रोफेसर बोला- बॉयफ्रेंड के साथ जो करते हो वो करना पड़ेगा

शिकायत के मुताबिक, प्रोफेसर रवि कुमार ने 20 फरवरी को वॉट्सऐप पर मैसेज किया था। प्रोफेसर ने परीक्षा में पास कराने के लिए पैसों की डिमांड की। उसने मैसेज में कहा कि कॉलेज में पास होना है, तो उन्हें सेट करना जरूरी है। हर सब्जेक्ट के लिए 30 हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा। या फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो करती हो वो करना पड़ेगा।

मोबाइल पर मांगी हॉट तस्वीरें

बातचीत के दौरान छात्रा को अपने चंगुल में फंसाने के लिए प्रोफेसर ने हॉट तस्वीरें भेजने के लिए भी कहा। लिखा कि, अगर तुम समझ गई तो हॉट पिक सेंड करो, तब तो मानूंगा कि तुम रेडी हो। छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया, तो प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें :  भारतीय डाकघर में निकली हैं कई पदों पर बंपर भर्तियां, ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें नोटिफिकेशन

whatchat wa chat2 1024x1024 1

व्हाट्सएप चैटिंग के अंश

परिजन को बताई और थाने में की शिकायत

दूसरे दिन छात्रा ने प्रोफेसर की गंदी हरकतों की जानकारी अपने परिजन को दी। जिस पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने को कहा। छात्रा ने थाने पहुंचकर बतौर सबूत पुलिस को मोबाइल चैट भी दिखाया। अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्रबंधन को थी जानकारी, फिर भी नहीं लिया एक्शन

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधन को आरोपी प्रोफेसर की हरकतों की पूरी जानकारी थी। उन्हें पता था कि प्रोफेसर रवि कुमार सभी स्टूडेंट्स से पैसे की डिमांड करता है और छात्राओं से अश्लील हरकतें करता है। इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब पुलिस इस दिशा में भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पूरे मामले में प्रबंधन की मिलीभगत तो नहीं  

पीड़ित छात्रा के मुताबिक प्रोफेसर रवि कुमार द्वारा अनैतिक डिमांड की जानकारी प्रबंधन को भी थी । बावजूद इसके प्रबंधन ने प्रोफेसर रवि कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की । लिहाजा इस आशंका को बल मिलता है कि कहीं पास होने के लिए छात्राओं से अनैतिक डिमांड के खेल में प्रबंधन की भूमिका तो नहीं । हो सकता है प्रोफेसर रवि कुमार केवल एक मोहर हो और असली खिलाड़ी पर्दे के पीछे हो।

बहरहाल यह जांच का विषय है कि प्रोफेसर रवि कुमार ने इससे पहले कितनी छात्राओं को फंसाने की कोशिश की है और यह खेल कब से चल रहा है । इस मामले में पीड़ित छात्रा ने तो हिम्मत दिखाकर पूरे साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है लेकिन यह जानना भी अब आवश्यक हो गया है कि कहीं कोई छात्रा प्रोफेसर रवि कुमार की धमकियों से डर कर उसका शिकार तो नहीं हुई है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button