Featuredछत्तीसगढ़

लोक सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज, आचार संहिता लगने से पूर्व प्रत्याशी के नाम घोषित होंगे

छत्तीसगढ़
एमसीबी/स्वराज टुडे: कोरबा लोक सभा के कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल जी मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिला के चिरमिरी स्थित श्यामली हिल गेस्ट हॉउस मे प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा की हाल ही मे हुए विधान सभा की प्रचण्ड जीत के बाद छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें खूब प्यार और दुलार दिया जिसका नतीजा विधानसभा में देखने को मिला और पार्टी को प्रचंड जीत मिली वंही छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त थी और कराह रही थी।

IMG 20240213 WA0003

कांग्रेस काल में पूरे 5 साल घोटाले की सरकार थी कई तरह की घोटाले इनके श्रेष्ठ नेताओं के द्वारा किया गया जिसका नतीजा जनता ने विधानसभा में दिखा ही दिया और हमें विधानसभा में चुनकर भेजा आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर हम जीतकर आने वाले हैं और इसकी तैयारी पूर्ण रूप से तेज कर दी गई है विगत 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपना जीत हासिल किया था और हमको करारी हार मिली थी । हमने अपनी हार स्वीकार किया और हमने किसी पर दोषारोपण नहीं किया लेकिन वहीं कांग्रेस दोहरा माफ दंड करते हुए 2023 के चुनाव में ईवीएम घोटाले को लेकर छाती पीट रही है और अपनी करारी हार को मानने से इनकार कर रही है कांग्रेस पार्टी हमेशा से दोहरा मापदंड करते आई ।

IMG 20240213 WA0002

वंही अमर अग्रवाल ने कहा कि बस्तर लोकसभा और कोरबा लोकसभा में हमने सांसद पिछले चुनाव मे संसद नही बना पाया थे और तीन जगह हमारे सांसद रहे श्रीमती गोमती साय, रेणुका नेता,अरुण साव रहे हैं जो कि वर्तमान में विधायक हैं उन्होने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया था वर्तमान में हमारे सांसद विधायक बन गये हैं उन्होंने कहा कि इन पांचो सीट पर हमने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी किया है और पैनल को दिल्ली भेजा है आचार संहिता लगने से पहले इन पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए जाएंगे

यह भी पढ़ें :  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्रामीण आया था नामांकन भरने, CO ने धक्के देकर निकाला, कहा- तुम्हारी औकात नहीं.... !

IMG 20240213 WA0004

अमर अग्रवाल ने अपने बयान में बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ को हमने तीन क्लस्टर में बांटा है जिसमे कोरबा लोक सभा के 400 प्रमुखो की चर्चा है जिसमें सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे और छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और कलस्टर के सह प्रभारी पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और चिरमिरी के प्रभारी एमसीबी जिला के अध्यक्ष अनिल केशरवानी , कोरबा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव जी को दायित्व दिया गया है और हमने हर लोकसभा में संयोजक , सहसंयोजक बनाया है कोरबा लोकसभा के संयोजक भैया लाल राजवाड़े जी को बनाया है सह संयोजक के रूप में मनोज शर्मा जी को बनाया है ।

अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि निरंतर हमारे लोकसभा की बैठके चल रही हैं आज कोरबा लोकसभा की बैठक चिरमिरी के तानसेन भवन में रखा गया है बैठक का मुख्य रूप से एजेंडा यह था कि हमारे केंद्र सरकार की योजनाएं को आम जनता तक कैसे पहुंचाएं इस पर रणनीति बना करके लोकसभा वाइज जनता के बीच जाने की और जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने के लिए पार्टी तात्पर्य है ।

अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को आए मात्र दो माह ही हुए हैं इस दो माह के अल्प काल में और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जो हमें खजाना खाली मिला छत्तीसगढ़ में कर्ज मिला लगभग 20000 करोड़ का बजट हमने पेश किया और सबसे बड़ा वादा यह था की अटल जी के पुण्यतिथि पर हमने मोदी जी की गारंटी पर किसानों को 2 साल का बोनस देने का जो वादा किया वह हमने पूरा किया।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 9 जून 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

लगभग 3600 करोड़ हमने दिया और हमारा एक बड़ा वादा यह भी था कि छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना के तहत सभी माता बहनों को उनके बैंक के अकाउंट में राशि देने का हमें बजट में पेश किया है और मार्च में उस योजना को प्रारंभ कर देंगे इसी प्रकार से किसानों का 21 कुंटल धान 3100 रुपए में जो सपोर्ट पर्सन है उसे हम क्लियर करेंगे और जो गेप बनाई है उसमें हमने दीनदयाल जी कि उन्नति योजना बनाई है उसमें किसानों को एक मुक्त में राशि देने की कोशिश करेंगे पिछली सरकार चार मुस्त में देती थी हम एक मुस्त में कोशिश करेंगे देने की यह सारी बातें आम जनता तक कैसे पहुंचे उसमें हमारे संगठन की क्या भूमिका हो इन सब बिंदुओं को लेकर आज प्रेस वार्ता किया जा रहा है।

वही पत्रकार के सवाल पर की लोकसभा स्तरीय बैठक चिरमिरी में की जा रही है इसको किस रूप में देखते हैं वही अमर अग्रवाल ने उक्त पत्रकार के सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि आपको तो खुशी होना चाहिए कि चिरमिरी में लोकसभा स्त्तरीय बैठक अगर हो भी रही है तो इसमें आपको कोई आपत्ती नहीं होना चाहिए हैं आप लोगों को तो खुश होना चाहिए कि हमारे चिरमिरी में लोकसभा स्त्तरीय बैठक हो रही है खुद कई बार चिरमिरी का प्रभारी बन चुका हूं जिसमें चिरमिरी के लोगों ने कई कामों को लेकर हमें अवगत कराया और हमने उसको पूर्ण रूप करने की कोशिश की ।

उक्त आज के प्रेस वार्ता मे कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, कोरबा लोकसभा के सह संयोजक मनोज शर्मा, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , सरगुजा संभाग के प्रभारी राजा पाण्डेय,रामसेवक पैकरा, कोरबा के जिलाध्यक्ष डाक्टर राजीव जी, एमसीबी जिला के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, भरतपुर -सोनहत की पूर्व विधायक श्रीमती चम्पा पावले जी सहित एमसीबी जिला के मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता,कोरिया के मीडिया प्रभारी कोरबा के मीडिया प्रभारी मनोज, मिश्रा पवन सिन्हा, अजित पाटकर ,नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंग, राजकुमार बाधवान, प्रदीप वर्मा,मनोज केशरवानी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button