Featuredदेश

प्रेम विवाह से नाराज पिता ने गोली मारकर की बेटी, दमाद और नाती की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार
भागलपुर/स्वराज टुडे: बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी दामाद और नाती को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आज जब लड़का अपने पुराने घर पर रह रहे अपने मां पिता से मिलकर पत्नी चंदा और लगभग 2 साल की बच्ची रोशनी कुमारी को अपने नए घर ले जा रहे थे। उसी समय घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिता पप्पू सिंह और पुत्र धीरज सिंह ने पहले अपने दामाद को रॉड से पीट कर अधमरा किया। उसके बाद नजदीक आकर गोली मार दी। हालांकि आरोपी पिता ने दामाद को सिर में तो बेटी को सीने में गोली मारी है। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मारने वाले की पहचान चंदन कुमार, चंदा कुमारी और उसके डेढ़ साल की बच्चे के रूप में हुई है।‌ स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक चंदन कुमार और चंदा कुमारी ने डेढ़ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिससे चंदा के पिता काफी नाराज थे। नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नाती को गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार गए।

यह भी पढ़ें :  उफ़ ये क्या हो गया...67 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त, लगातार तीसरी बार ‘गोल्डन डक’

इधर घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लड़की के पिता के द्वारा पहले रॉड से हमला किया गया। उसके बाद लड़का का भाई आ गया और उसने गोली चला दी। जिससे तीनों की मौत हो गई है। वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button