छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास में आज देश का 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नीतू अरोरा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। ओर साथ ही रोटरी चौक में भी ध्वजारोहण किया गया

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिन्हें छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने अत्यंत मनोभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस स्कूल के प्राचार्य बी. एन. सिंह उपस्थित रहे। साथ ही डीपीएस के वर्ष 2001 बैच के छात्र-छात्राएं भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब कोरबा एवं इनरव्हील क्लब के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें: देशभक्ति के रंग में रंगा परमेश्वर पब्लिक स्कूल, राजा धर्मेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण
यह भी पढ़ें: लोकल ट्रेन में लेक्चरर की हत्या करने वाला 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, 200 CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
















