Featuredदेश

राष्ट्रीय व्यापारी सेवा संघ का वार्षिक सम्मेलन भव्यता के साथ रुद्र शेल्टर होटल में संपन्न

मुंबई/स्वराज टुडे: मुंबई हाइवे पर स्थित रुद्र शेल्टर होटल में राष्ट्रीय व्यापारी सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में 300 से अधिक व्यापारी एक साथ दिखाई दिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नालासोपारा के विधायक राजन नाइक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां राजन नाइक के साथ राजस्थान प्रकोष्ठ महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश शाह और बीजेपी वसई विरार जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील बीजेपी वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट सहित वरिष्ठ समाजसेवी विवेक तावड़े और कई भाजपा नेता व गणमान्य अथिति मौजूद रहे । इस तरह का सम्मेलन उद्योग व्यापार और उद्यमिता विकास के लिए प्रेरणादायक है ।

IMG 20250205 WA0002

इस सम्मेलन में बेसिन कैथोलिक बैंक की सहायक जनरल मैनेजर सविता गॉन्सल्वेस ने व्यापारियों के लिए लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। इसी प्रकार आधुनिक फिनसर्व के संतोष शर्मा ने और संतोष मौर्या ने इंश्योरेंस के बारे में बहुत सी जानकारियां बताई।

कार्यक्रम में सात व्यापारियों नारायण लाल मेवाड़ा नरेंद्र कुमार गोयल, श्री रमेश पुरोहित, मोतीलाल सीरवी, शंकर लाल जी कुमावत, नेकाराम चौधरी, राधेश्याम जी पाल को मुख्य अतिथियों के हाथों राष्ट्रीय उद्योगश्री सम्मान भी दिया गया।

इस मौके पर जहां राष्ट्रीय व्यापारी सेवा संघ के अध्यक्ष विशाल जोशी ने अपने भाषण में अपने संघ के विषय में जानकारी देते हुए कुछ समस्याओं का जिक्र किया जिसमें पानी कनेक्शन, कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक, रोड अहम थी। फिर इन्हीं समस्याओं को हल करने का आश्वासन आमदार राजन नाइक ने अपने भाषण में दिया। इस खास मौके पर अध्यक्ष विशाल जोशी के जन्मदिन का केक भी काटा गया, लिहाजा सबने जोशी को मुबारबाद भी दी।

यह भी पढ़ें :  2025 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को दो बार मिलेगा एग्जाम देने का विकल्प, इस आधार पर बनेगी मेरिट

IMG 20250205 WA0001

यहां हम बता दे कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी की प्रेरणा से विशाल जोशी के अथक प्रयास से यह राष्ट्रीय व्यापारी सेवा संघ 2021 में बन पाया, सिर्फ 7 लोगों से शुरू हुआ ये संघ आज 2700 व्यापारियों का हो गया है। विशाल जोशी अपनी टीम के सहयोग से राष्ट्रीय व्यापारी सेवा संघ को निरंतर नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं ।
इस सम्मेलन को सफल बनाने में रामकिशोर जोशी जनरल सेक्रेटरी, आर बी यादव सेक्रेटरी, मनीष भूपतानी सेक्रेटरी, किरण पामकर ट्रेजरर, नारायण माली संगठन महामंत्री, देवाराम चौधरी संगठन महामंत्री, अरविंद पुरोहित संगठन महामंत्री, राधेश्याम यादव संगठन मंत्री, अखिलेश मिश्रा सलाहकार, देवेन्द्र खन्ना मीडिया प्रभारी ने विशेष योगदान दिया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button