छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले मे विषहीन और विषैले सांपों का निकलना लगातार जारी हैं जिसके कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार सर्प दंश का डर बना रहता हैं पर उस डर को कम करने का काम कोरबा जिले में बेहद सक्रिय जितेंद्र सारथी की टीम प्रयासरत हैं।

जिस वक्त जिस जगह सांप घुसने की सूचना फोन के माध्यम से रेस्क्यू टीम को मिलती हैं वो जल्द से जल्द वहां पहुंच कर रेस्क्यु करते हैं। इसी कड़ी में आज बुधवारी बायपास रोड पर स्थित एक मंदिर में नाग का बच्चा निकल आया जिसके कारण वहां के पुजारियों में भय व्याप्त हो गया । फिर उन्होंने इसकी जानकारी जितेंद्र सारथी को दी ।

जितेंद्र सारथी और उनकी टीम 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गयी और बेबी कोबरा का सफल रेस्क्यू किया जिस पर वहां के पुजारियों के द्वारा सारथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए गमछा भेट किया गया और सदैव आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
दूसरी तरफ एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप कार्यालय में 4 फिट का धमना घुसने हड़कंप मच गया जिसके बाद वहां के कर्मचारियों के द्वारा जितेंद्र सारथी को सूचना दी गयी। फिर सारथी बिना देरी किए वर्कशॉप के लिए रवाना हुए और वहां पहुंच कर बड़ी सावधानी से धमना सांप का रेस्क्यु किया। तब कहीं जाकर सभी ने राहत भरी सांस ली । यहां एसईसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रेस्क्यु के लिए सारथी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके उपरांत रेस्क्यू किये गए दोनों ही सांपों को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया।
हेल्पलाइन नंबर
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455, 7999622151

Editor in Chief























