छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कबीर चौक में तहसीलदारों से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनमें से 3 की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में हुई है।
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कबीर चौक से आदर्श नगर गायत्री मंदिर तक आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान स्थानीय लोग मोबाइल निकालकर वीडियो और तस्वीरें बनाते रहे। आरोपियों ने जुलूस के दौरान नारे भी लगाए – “जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है”। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कोरबा जिले में दो तहसीलदारों की पिटाई का मामला सामने आया था, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा रविवार को एक सैलून गए थे। वहां उनके ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दोनों तहसीलदारों पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोटें आईं और शर्ट खून से सनी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल तहसीलदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच जारी, बाकी आरोपियों की तलाश
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जब प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा ही खतरे में पड़ जाए तो आम आदमी की क्या कहें ।
ऐसे वक्त लोग उत्तरप्रदेश पुलिस को याद कर रहे हैं और कहते सुने जा रहे हैं कि ऐसे गुंडे मवालियों से योगी की पुलिस अच्छे से निपटना जानती है। अगर यहां भी वैसा ही तरीका अपनाया जाए तो ऐसे बदमाशों की साथ पीढियां गुंडागर्दी करना भूल जाएंगी।
यह भी पढ़ें: कृषि विभाग के उप संचालक पर अधीनस्थ महिला कर्मचारी ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, विभाग में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट पर आया मुस्लिम संगठनों का बयान, जानें किसने-क्या कहा ?

Editor in Chief




















