Featuredछत्तीसगढ़

29 लाख के इनामी 25 नक्सलियों ने एक साथ छोड़ा लाल आतंक का साथ, बीजापुर SP के सामने किया आत्मसर्पण

Spread the love

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के नक्सली क्षेत्र में माओवाद के आतांक के बीच एक साथ 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है। बता दें नक्सलियों को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं तो कुछ नक्सली अब लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नियाद नेल्लानार के तहत सुरक्षा बल द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित गांव में विकास ,सुरक्षा और बुनियादी सुविधा आम लोगो तक पहुंचाई जा रही है। नक्सलवाद की खोखली विचार धारा से त्रस्त होकर आज बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी के साथ आला पुलिस अधिकारी के समक्ष 25 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किए। बीजापुर एसपी ने बताया पीएलजीए प्लाटून नंबर के 3 नक्सली है जिनके ऊपर 8 – 8 लाख के इनामी थे, प्लाटून नंबर 16 के एक नक्सली है जिस पर 3 लाख का इनाम है साथ ही 2 एलओएस पर एक एक लाख का इनाम है।

आपको बता दें कि बीजापुर में पिछले 7 महीनों में अब तक 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हमलावरों ने जाति पूछकर की 22 लोगों की हत्या, 10 गाड़ियों को जला दिया

यह भी पढ़ें :  जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की बदलेगी तस्वीर, जर्जर भवनों का होगा कायाकल्प

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई थी साली, जीजा ने पूछा- कौन है ये लड़का? फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: देवराज हत्याकांड: आरोपी छात्र का पिता ही चाहता था कि बेटा बड़ा गुंडा बने, ₹400 में खरीद कर दिया था चाइनीज चाकू

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button