28 km माइलेज, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग; एकदम दोगुनी हो गई इस कार की सेल; मात्र 4.80 लाख में लाएं घर

- Advertisement -

Citroen इंडियन मार्केट में अपनी सबसे पॉपुलर SUV के रूप में Citroen C3 बेचती है। ग्राहक इस SUV को मात्र ₹4.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे पिछले महीने जमकर ग्राहक मिले हैं।

आइए, सिट्रोएन 3 की सेल्स रिपोर्ट के साथ कीमत और खासियत पर नजर डालते हैं…

Citroen C3 की बंपर डिमांड

कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने Citroen C3 को कुल 897 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा अक्तूबर 2024 में बिकी इस SUV के कुल 300 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 199 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस तरह सिट्रोएन सी3 पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनकर उभरी है।

इंटीरियर

सिट्रोएन सी3 के केबिन में एनोडाइज्ड ग्रे या जेस्टि ऑरेंज जैसे डुअल-टोन थीम्स उपलब्ध हैं, जो एक्सटीरियर कलर्स से मैच करते हैं। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में डोर पॉकेट्स, सेंटर कंसोल और वायरलेस चार्जिंग (हायर ट्रिम्स में) शामिल हैं।

फीचर्स

इसका 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है, साथ ही नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। फिजिकल क्लाइमेट कंट्रोल्स यूजर-फ्रेंडली हैं और टॉप वेरिएंट्स में LED एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। अन्य हाइलाइट्स में कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, 4 वन-टच विंडोज और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। स्पोर्ट एडिशन में डैशकैम जैसे एक्स्ट्रा ऐड-ऑन्स मिलते हैं।

सेफ्टी

इसको Bharat NCAP से 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में अच्छा स्कोर है। बेस वेरिएंट में ABS विद EBD, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट वार्निंग स्टैंडर्ड हैं। टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें :  शोक संदेश: शहर के युवा व्यवसायी आकाश अग्रवाल का आकस्मिक निधन, अंचल में शोक की लहर

इंजन और परफॉरमेंस

इसे दो इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड (1198cc, 82 PS पावर, 115 Nm टॉर्क) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (1199cc, 110 PS पावर, 190 Nm टॉर्क) के साथ खरीदा जा सकता है। ट्रांसमिशन में मैनुअल (5-स्पीड) और ऑटोमैटिक (6-स्पीड) ऑप्शन उपलब्ध हैं। नॉन-टर्बो सिटी कम्यूटिंग के लिए स्मूथ है, जबकि टर्बो हाईवे पर पेपी परफॉर्मेंस देता है। इसका अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 28.1 km/kg है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -