26 जनवरी को केबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन करेंगे ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कोरबा जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड कोरबा में आयोजित होगा। प्रातः 08ः59 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रातः 09ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः 09ः01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09ः03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर, 09ः12 बजे परेड का मार्च पास्ट, 09ः30 बजे परेड की समीक्षा एवं सलामी, 09ः32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 09ः47 बजे रंगीन गुब्बारा उड़ाना, 09ः50 बजे परेड का प्रस्थान एवं परेड कमाण्डरों का परिचय, 10ः05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमाण्डरों की छायाचित्र, 10ः10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान, 10ः20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रातः 10ः45 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, 11ः00 बजे प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित होंगे एवं प्रातः 11ः10 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
विभागीय झांकियों में जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, वन विभाग, पीएचई, जिला उद्योग केंद्र, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

केबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का दौरा कार्यक्रम

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन 26 जनवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः 08ः15 बजे प्राथमिक शाला चारपारा कोहड़िया में गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 08ः59 बजे फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा में गणतंत्र समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री देवांगन शाम 04ः10 बजे फुटबॉल ग्राउंड में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में, 05ः00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बल्गी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, शाम 06ः00 बजे शिव मंदिर एनटीपीसी जमनीपाली में श्रीमद देवी भागवत् कथा कार्यक्रम, 07ः00 बजे सीएसईबी कॉम्पलेक्स दर्री में, गायत्री मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -