200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से छीना था सोने का मंगलसूत्र

- Advertisement -

*पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चैन स्नेचिंग के 04 आरोपियो को 12 घंटे के भीतर पकड़ने में सिविल लाईन पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

*आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं छिने गये मंगलसूत्र जुमला कीमती 2 लाख रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।

बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का विवरण  इस प्रकार है कि प्रकरण प्रार्थिया डांक्टर मेघा दाभडकर उम्र 58 साल पता तिलक नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर की थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2024 को सुबह करीबन 05.00 बजे अपने पति अरूण दाभडकर के साथ मार्निंग वाक के लिये निकले थे। वह अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू मिक्सिंग प्लांट के पास मार्निंग वाक कर रही थी और उनका पति करीबन 500 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा पर मार्निंग वाक रहे थे। इसी बीच तकरीबन 05.35 बजे एक अज्ञात मोटर सायकल चालक तेजी से महिला के पास आया और उसके गले में पहनी सोने के मंगलसूत्र को झपटमारी (चैनस्नेचिंग) कर फरार गया । झपटमारी से उसके हाथ में मंगलसूत्र का एक भाग रह गया ।सोने का लाकेट माला सहित जिसमें काले रंग का मोती और बीच में सोने का लाकेट है को ले गया ।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में धारा 304 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी में लिया गया एवं घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजनेश सिंह को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाइन श्री उमेश प्रसाद गुप्ता (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु अलग अलग टीमो का गठन किया गया।

घटना स्थल से साक्ष्य सबूत सीसीटीवी फुटेज निरीक्षण आधार पर पतासाजी शुरू की गई व मुखबीरों को सक्रिय किया गया। लगातार पुलिस ने अथक मेहनत व परिश्रम से 12 घंटे लगातार दिन रात परिश्रम करके 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया व संदेही को मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा गया एवं उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने अपने अन्य साथियों के पास सामान को मिलकर बेचना बताया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व छिनाझपटा गया मंगलसूत्र जुमला कीमती 02 लाख रूपये को बरामद कर जप्त किया गया हैा सभी आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर लिया गया है ।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्र आर नवीन सोनकर, आरक्षक सोनू पाल, पुन्नी लाल खांडे, देवेन्द्र दुबे, विरेन्द्र राजपूत, नितेश सिंह की सराहनिय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह(IPS) ने उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए सिविल लाइन थाने के सभी कर्मचारियों की विशेष सराहना की है।

*नाम आरोपी -*

01- शेख फैजुद्दीन ऊर्फ लाल पिता शेख नसिरूद्दीन उम्र 19 साल साकिन तैयबा चौक खान बाड़ी गली नंबर 02 थाना सिविल लाईन बिलासपुर
02- कृष्णा उपाध्याय ऊर्फ मोहन पिता संजीव कुमार उम्र 20 साल पता अग्रसेन चौक लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पंप के सामने बिलासपुर
03- श्रीदीप शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 19 साल साकिन 27 खोली बिलासपुर
04- तनिष्क सलूजा पिता अविनाश सलूजा उम्र 21 साल साकिन अजीत अपार्टमेंट पुराना हाईकोर्ट के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें: शादी को हो गए थे 57 साल इसलिए पत्नी के कर दिए 57 टुकड़े, जानिए आखिर 76 साल का बुजुर्ग क्यों बन गया पत्नी के खून का प्यासा

यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: भूलकर भी दक्षिण दिशा में न करें ये गलतियां, परेशानी का बन सकते हैं कारण

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर से कांप उठे जब रात 11.30 बजे अपने घर के...

Related News

- Advertisement -