Featuredस्वास्थ्य

20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुषिरता दिवस) पर निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर श्री शिव औषधालय में

20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुशिरता दिवस) पर सभी प्रकार के अस्थिगत वात रोगों हेतु विटामिन डी, कैल्शियम जांच, रक्त शर्करा जांच एवं आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनांक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा में प्रात: 10 बजे से

कोरबा/स्वराज टुडे: 20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुषिरता दिवस) पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परीषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के अस्थिगत वात रोगों हेतु विटामिन डी, कैल्शियम जांच, रक्त शर्करा जांच एवं आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनांक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित है।*

अंचल के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा  अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे।

शिविर में विटामिन डी एवं कैल्शियम की 1700 मूल्य की जांच 600 रुपये में अपेक्स लाल पैथो लैब द्वारा रुपये मूल्य की दी जायेगी।

शिविर मे रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच निशुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी।

आस्टीयोपोरोसिस तथा समस्त प्रकार के अस्थिगत वात रोगों के लिये उपयोगी अस्थि पोषक क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा।

आस्टीयोपोरोसिस तथा समस्त प्रकार के अस्थिगत वात रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी जायेगी ।

IMG 20241018 WA0037

20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुषिरता दिवस) पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परीषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के अस्थिगत वात रोगों हेतु विटामिन डी, कैल्शियम जांच, रक्त शर्करा जांच एवं आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया गया है। जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा चिकित्सक द्वय नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें :  पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन

IMG 20241018 WA0043

शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुये कहा की प्रत्येक वर्ष 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थि सुशिरता दिवस) मनाया जाता हैं जिसका उद्देश्य लोगो को आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता) रोग के प्रति जागरूक करना है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।इसी तारतम्य में आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के अस्थिगत वात रोगों हेतु विटामिन डी, कैल्शियम जांच, रक्त शर्करा जांच एवं आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

IMG 20241018 WA0036

डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया की ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थिसुषिरता) रोग का एक बड़ा कारण कैल्शियम एवं विटामिन डी की कमी होना भी है। जिसके लिये शिविर में विटामिन डी एवं कैल्शियम की संयुक्त 1700 मूल्य की जांच रियायत मूल्य 600 रुपये में अपेक्स लाल पैथो लैब द्वारा की जायेगी। साथ ही आस्टीयोपोरोसिस तथा समस्त प्रकार के अस्थिगत वात रोगों के लिये उपयोगी अस्थि पोषक क्वाथ निशुल्क पिलाया जायेगा। तथा आस्टीयोपोरोसिस तथा समस्त प्रकार के अस्थिगत वात रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी जायेगी।

IMG 20241018 WA0039

साथ ही शिविर मे रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच निशुल्क कर शुगर की परीक्षित औषधि निशुल्क देने के साथ-साथ शिविर में आये रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता) के रोगियों हेतु उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  मोर जल मोर माटी ने लाख की खेती के माध्यम से ग्रामीण आय को दिया बढ़ावा

IMG 20241018 WA0040

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अंचलवासियों से दिनांक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा छत्तीसगढ़ में आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता) तथा समस्त अस्थिगत वात रोगों के लिये आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

IMG 20241018 WA0035

शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

 

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button