Featuredछत्तीसगढ़

’18 हजार रुपये दो, निबटा देंगे पूरा पारिवारिक विवाद’.. रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़े पुलिस विभाग के दो कर्मचारी

छत्तीसगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़/स्वराज टुडे: शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजस्व विभाग का निरीक्षक, पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं

सक्ती में राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

दरअसल भरतलाल, निवासी ग्राम भातमाहूल तहसील हसौद, जिला सक्ती, ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके और उनके माता-पिता के नाम की भूमि का सीमांकन कराने के लिए तहसीलदार द्वारा आदेशित राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

भरतलाल, जो आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे, ने एसीबी को सूचित किया। शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद, शुक्रवार को एसीबी ने ट्रैप लगाते हुए आरोपी बद्रीनारायण को 30,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सारंगढ़ में दो कांस्टेबल गिरफ्तार

वहीं, सारंगढ़ के गिरसा गांव के निवासी महेंद्र साहू ने शिकायत की कि उनके पिता के साथ हुए पारिवारिक विवाद के समाधान के बदले थाना सरसींवा के प्रधान आरक्षक सुमत डहरिया और आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

महेंद्र ने बताया कि पहले ही उनसे 1,500 रुपये पेटीएम के जरिए और 5,000 रुपये नकद वसूले जा चुके थे। शेष राशि की बार-बार मांग की जा रही थी। महेंद्र ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए दोनों आरोपियों को एसीबी की मदद से पकड़वाने का निर्णय लिया। शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी ने एक ट्रैप ऑपरेशन किया। बची हुई 10,000 रुपये की राशि लेते समय प्रधान आरक्षक सुमत डहरिया और आरक्षक कमल किशोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर जलाया शव, उसके बाद टुकड़े टुकड़े कर अलग - अलग जगह फेंका

तीनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। इन गिरफ्तारियों से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

यह भी पढ़ें: ‘काट दी जाती है चोटी, पूरी संपत्ति का दान’, आसान नहीं महामंडलेश्वर बनना, ममता कुलकर्णी को करने होंगे ये सारे काम

यह भी पढ़ें: ‘तेरे को इतना मारूंगा…’: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की दबंगई, सवाल पूछने पर न्यूज रिपोर्टर को खुलेआम धमकाया

यह भी पढ़ें: सज संवरकर बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं, पुलिस ने पीछा करते हुए जब पकड़ा तो हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button