Featuredकोरबा

13 लाख 74 हज़ार में हुई विभिन्न थानों में जब्त 237 लावारिस वाहनों की नीलामी

Spread the love

🔻कोरबा अनुभाग के थाना उरगा, थाना बालको, थाना सिविल लाईन रामपुर, थाना करतला, थाना कोतवाली और पुसके मानिकपुर में लावारिस वाहन की नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।

🔻सरकार के खाते में जमा होगी नीलामी रकम।

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है।

IMG 20241127 WA0067 IMG 20241127 WA0068

जिस संबंध में दिनांक 27/11/2024 को कोरबा अनुभाग के थानों में खड़ी लावारिस वाहनो की नीलामी की गई थी । जिसमे सभी थानों में जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बोली लगायी। जिससे जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना उरगा-36 वाहन नीलामी से 1,56,600/-, थाना बालको-27 से 1,33,100/-, थाना सिविल लाईन रामपुर- 29 से 2,01,900/-, थाना करतला -20 से 1,38,450/- थाना कोतवाली – 55 से 2,72,250/- एवं पुसके मानिकपुर-70 से 4,72,200/- कुल 237 नग लावारिस वाहन नीलामी से कुल 13,74,500/- रुपये सरकार के खाते में जमा कराए जाएँगे।

IMG 20241127 WA0066

ज्ञात हो कि इस जटिल प्रक्रिया से ना केवल राजस्व में फायदा हुआ है बल्कि थानों में बरसो से पड़े वाहन की नीलामी से साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित हुई है। इसी प्रकार 29/11/2024 को पाली में 90 वाहनो और पौड़ी उपरोडा अनुभाग में 72 वाहनो कुल 162 की थानों में नीलामी होना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें :  अब स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, 9 छात्राओं के यौन शोषण मामले में टीचर समेत 5 गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button