Featuredछत्तीसगढ़

हेड कॉन्स्टेबल सहित पांच लोगों की बेरहमी से हत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Spread the love

छत्तीसगढ़
सुकमा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों में तीन महिलाएं और एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।

पूरे परिवार पर था जादू टोना करने का शक

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों को शक था कि मृतक परिवार जादू-टोना करता है जिससे गांववालों को नुकसान हो रहा है। इसी के चलते पांचों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला सुकमा ज़िले के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटकल गांव का है।

15 सितंबर को गांव के कुछ लोग घर में घुसे और एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों पर हमला कर दिया। उनके साथ लाठियों और कुल्हाड़ियों से बुरी तरह मारपीट की गई थी।

मृतकों की पहचान मौसम कन्ना, मौसम बुच्चा, मौसम बीरी, करका लच्छी और मौसम अरजो के तौर पर हुई है। सभी की उम्र 32 से 60 साल के बीच बताई जा रही है । मृतकों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल था।

ग्रामीणों और पांच आरोपियों का मानना था कि मृतक परिवार गांव के बच्चों की बीमारी और उनके व्यक्तिगत नुकसान के लिए जिम्मेदार था।

बैठक में विवाद के बाद सबकी पीट पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि घटना से पहले 15 सितंबर को गांव में एक बैठक हुई जिसमें करीब 25 लोगों ने हिस्सा लिया।इस दौरान गांववालों की परिवार के साथ मामले पर बहस हुई। उन पर कई लोगों की हत्या के आरोप लगाए गए। मामला गरमाकर हिंसा में बदल गया।

यह भी पढ़ें :  विद्यार्थियों से भरी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, सात बच्चे घायल

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में शामिल मौसम कन्ना गांव में छोटी-मोटी बीमारियों का झाड़-फूंक करता था। हाल ही में गांव में दो लोगों की मौत हुई। मौतों के बाद पुजारी की ओर से झाड़-फूंक करने वाले मौसम कन्ना के परिवार को जिम्मेदार बताया गया।

खबर है कि घटना में शामिल पांच आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सभी उसी गांव के लोग हैं। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बिहार का लाल अब गूगल में करेगा काम, मिला 2 करोड़ रु सालाना पैकेज

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की सामने आई ये बड़ी वजह, नहीं देते हो जाता ये कांड….

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन पर फिर हमला, ताबड़तोड़ पत्थरबाजी से खिड़कियों के शीशे हुए क्षतिग्रस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button