नई दिल्ली/स्वराज टुडे: हरियाणा में भाजपा रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक लगाने जा रही है। दरअसल हरियाणा में अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई थी। साथ ही यह भाजपा का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया और बीजेपी आगे हो गई। कांग्रेस का हाल देखकर इंडी गठबंधन खुद में ही भिड़ गए हैं। हरियाणा में कांग्रेस का हाल देखकर सहयोगी ही हमलावर हो गई है।
कांग्रेस अपनों रणनीति पर ध्यान दे
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस जब भी भाजपा से सीधी टक्कर लेती है तो पार्टी कमजोर पड़ती है। भाजपा को बधाई देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने साथ में कांग्रेस को नसीहत भी दे दिया। प्रियंका ने कहा कि अभी पूरा रिजल्ट सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से विरोधी लहर के बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है तो वो बधाई के पात्र है। यहां कांग्रेस को अपनी रणनीति देखनी चाहिए कि सीधी लड़ाई में वो कमजोर पड़ जाते हैं।
https://x.com/ANI/status/1843551208385987015?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843551208385987015%7Ctwgr%5E209afdb539fe5c502f9f80c0dbd3d48a758ce498%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
90 सीटों पर हुई थी वोटिंग
मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।
हरियाणा में कहां चूकी कांग्रेस?
हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर अब तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन इन चर्चाओं में एक बड़ी वजह का बार-बार जिक्र किया जा रहा है. यह वजह है गुटबाजी. बताया जा रहा है कि गुटबाजी की वजह से कांग्रेस को चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस आलाकमान राज्य में पार्टी को एकजुट नहीं कर पाया. बीच चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा गुट के बीच साफ टकराव देखा गया.
यह भी पढ़ें: परिणामों में बढ़त के बाद भी उमर अब्दुल्ला परेशान, BJP को लेकर जताई चिंता, कहीं कर ना दे कोई खेला..
यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा- अध्यापिका है, सब कुछ जानती समझती है, सहमति से ही संबंध बना था
Editor in Chief