स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुआ एनटीपीसी इलेवन और नगर निगम इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला, सुपर ओवर में हुआ हार-जीत का फैसला

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा प्रेस क्लब द्वारा शहर के घंटाघर मैदान में आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच हुए। मैच शिक्षा विभाग इलेवन एवं उद्यानिकी विभाग इलेवन के बीच खेला गया।उद्यानिकी विभाग की टीम 42 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद शिक्षा विभाग की टीम ने
43 रन के लक्ष्य को छठवें ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह शिक्षा विभाग की टीम ने मैच को 9 विकेट से जीत लिया।

IMG 20240222 WA0018

दूसरा मैच एनटीपीसी इलेवन और नगर निगम इलेवन के बीच खेला गया जो बेहद रोमांचक रहा। जिसमें जीत-हार का फैसला सुपर ओवर में तय हुआ। टॉस एनटीपीसी इलेवन ने जीता था लेकिन मैच नगर निगम इलेवन ने जीत लिया। एनटीपीसी इलेवन ने फिल्डिंग चुना तो नगर निगम इलेवन की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर खेलकर 126 रन बनाए। उक्त लक्ष्य का पीछा करने एनटीपीसी इलेवन की टीम उतरी जो पूरे 12 ओवर खेलते हुए मैच को ड्रा कर लिया। इसके बाद मैच में जीत-हार के फैसले के लिए
नए नियम के अनुसार सुपर ओवर से दोनों टीमों को एक-एक ओवर का मैच खिलाया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम की टीम ने निर्धारित 6 गेंद में 20 रन बनाकर एनटीपीसी के सामने एक ओवर में 21 रन का लक्ष्य रखा। एनटीपीसी इलेवन की टीम उतरी तो शुरुआत के तीन गेंद में एक-एक रन ही बना सकी। इसके बाद चौथी गेंद पर शून्य और पांचवें दिन पर विकेट चला गया, छठवें गेंद पर भी कोई रन नहीं बना। इस तरह रोमांचक मुकाबला नगर निगम इलेवन की टीम ने मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें :  घर पर फाँसी के फंदे से लटकती मिली महिला आरक्षक की लाश, केशकाल थाने में थी पदस्थ

अतिथियों ने प्रेस क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए बताया प्रदेश में अव्वल

IMG 20240222 WA0016

दूसरे दिन के पहले मैच के अतिथि हितवाद अखबार के महाप्रबंधक श्री किशोर त्रिवेदी एवं संपादक श्री ई. वी. मुरली रहे। रायपुर से पहुंचे उक्त अतिथियों ने कोरबा प्रेस क्लब के आयोजन की सराहना की उन्होंने प्रदेश में कोरबा प्रेस क्लब को निर्विवाद और अव्वल बताया। दूसरे मैच के अतिथि नगर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, नई दुनिया के ब्यूरो चीफ श्री देवेंद्र गुप्ता एवं प्रसार भारती की कोरबा प्रमुख श्रीमती राजश्री गुप्ते अतिथि रहे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -