
छत्तीसगढ़
बेमेतरा/स्वराज टुडे:– जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अस्थायी रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले के दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठिया रांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोडी, राजामोहगांव, साजा, देवस्वीजा, नारो, नांदघाट एवं नवागढ़ स्कूलों के लिए कुल 83 संविदा पदों पर भर्ती की जा रही है।
इन पदों में शामिल हैं 31 पद व्याख्याता (अंग्रेजी माध्यम), 14 पद शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), 01 पद शिक्षक (हिन्दी/संस्कृत), 33 पद सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), 01 पद सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला, अंग्रेजी माध्यम), 01 पद व्यायाम शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), 02 पद ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम)
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र मंगाए थे।
अब इन पदों के लिए पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला बेमेतरा की आधिकारिक वेबसाइट https://bermetara.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपनी पात्रता स्थिति की जांच कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में कोई त्रुटि मिलती है, तो वे 18 जनवरी 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा के कार्यालय में प्रमाणित दस्तावेजों सहित अपनी दावा और आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालयीन समय के अनुसार यह दावा आपत्ति का समय निर्धारित है।
हालांकि, 18 जनवरी को शनिवार होने के बावजूद कार्यालय 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक खुला रहेगा ताकि अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकें। अभ्यर्थियों को समय पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने की सलाह दी जाती है, क्योंकि 18 जनवरी 2025 के बाद किसी भी प्रकार की दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आवेदन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025, समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित हैं।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में संगम स्नान के बाद अपने गाँव पहुंचा युवक, फिर अपने पिता को उतार दिया मौत के घाट, सामने आई ये वजह
यह भी पढ़ें: कनाडा से अचानक गायब हुए 20 हजार भारतीय छात्र, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Editor in Chief