Featuredदेश

सुहागरात से पूर्व दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, ससुराल में मच गया हड़कंप

उत्तरप्रदेश
मैनपुरी/स्वराज टुडे:  कुसमरा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की सोमवार को शादी हुई। मंगलवार को सुहागरात से पहले ही शाम को बहू के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा।

बहू के गर्भवती होने के कारण प्रसव पीड़ा होने की बात बताई

स्वजन उसे लेकर रात 12 बजे सौ शैय्या अस्पताल पहुंच गए। जांच के बाद डाक्टरों द्वारा बहू के गर्भवती होने के कारण प्रसव पीड़ा होने की बात बताई गई तो स्वजन के होश उड़ गए। इस बीच बहू ने पुत्री को जन्म दिया। इस बीच पति और ससुरालीजन ने नवजात को रखने से मना करते हुए हंगामा शुरू कर दिया जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया तो वह लोग घर चले गए।

दूल्हा-उसके स्वजन को अस्पताल बुलाया

बुधवार सुबह सीएमएस शिवकुमार उपाध्याय द्वारा मामले की जानकारी समाजसेविका आराधना गुप्ता को दी गई तो वह अस्पताल पहुंच गईं, उन्होंने दूल्हा-उसके स्वजन को अस्पताल बुलाया। यहां काफी समझाने के बाद वह दुल्हन और नवजात को साथ रखने को राजी हो गया।

युवक के भाई की साली है दुल्हन

आराधना गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से जानकारी करने पर पता चला कि दूल्हा और दुल्हन कोई अंजान नहीं है, बल्कि दुल्हन दूल्हे की भाभी की बहन है। दोनों के बीच शादी से पहले ही प्रेम संबंध थे। ये बच्चा भी उन्ही का है। गर्भवती होने की जानकारी होने पर शादी की गई।

यह भी पढ़ें: पास होने के लिए नर्सिंग की छात्रा से पैसा या सेक्स की डिमांड, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: महतारी वंदना योजना की लिस्ट जारी, इस लिस्ट में है नाम तो हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए

यह भी पढ़ें :  श्रीराम क्लाथ मार्किट में छोटे दुकानदारों को नोटिस बड़े दुकानदारों को अभयदान! जोन कमिश्नर की ये कैसी लीला ?

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराएं नहीं, आज़माएं ये आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button