Featuredदेश

सरप्राइज देने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया, गला काट सिर बैग में भर कर अपने साथ ले गया, ऐसे हुआ क्राइम का पर्दाफाश

बिहार
कैमूर/स्वराज टुडे: प्रेम प्रसंग के चले रिश्ते आगे न बढ़ते देख एक खुंखार प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत उसकी हत्या कर दी। मामला बिहार के कैमूर जिले का जहां ब्वाॅयफ्रेंड ने पहले सरप्राइज देने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया फिर उशका गला काट उसे मौत के घाट उतार दिया।

वहीं अब युवती की सिर कटी लाश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के पास खेतनुमा गड्ढे में गुरुवार 11 जनवरी को एक युवती का शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। आरोपी ने लड़की को सरप्राइज देने के बाहने मदूरना पहाड़ी पर बुलाया और चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद आरोपी ने लड़की के सिर को एक बैग में रखा और अपनी कोचिंग के पास खंडहर नुमा घर के मौजूद कुएं में फेंक दिया। आरोपी की पहचान पठान टोला का रहने वाले सलीम कुरैशी के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दूसरे लड़के से अफेयर के शक में उसने लड़की की हत्या की थी।

विज्ञापन :

IMG 20240118 WA0059

यह भी पढ़ें :  लापरवाह कार चालक ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, दुर्घटना की एक बड़ी वजह ये भी ...

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button