Featuredकोरबा

संत गुरु कबीर दास साहेब जी की चौका आरती एवं गुरू पूजा में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पीपरपारा महंत मोहल्ला आमीन माता समिति कोहड़िया द्वारा आयोजित संत गुरु कबीर दास साहेब जी के चौका आरती एवं गुरू पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने सद्गुरु का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नरेंद्र देवांगन जी (पार्षद वार्ड 18 कोहड़िया एवं जिला महामंत्री भा.यू.मो. कोरबा) कपूर चंद पटेल जी (विधायक प्रतिनिधि) , नरेंद्र गोस्वामी जी ,मोती दास महंत(मठाधीश), लक्ष्मीनारायणजी , फिरतादास जी, उत्तम दास जी, रूपदास जी, पावर दास जी, घासी दास जी, सोहन दास जी, आरती दास जी, राजेश दास जी, कुमार दास जी, एवं समस्त आमीन माता समिति सदस्य उपस्थित हुए।

IMG 20250303 WA0011 IMG 20250303 WA0009

यह भी पढ़ें :  बालको के जीईटी हॉस्टल में धूमधाम से मनाया गया ईद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button