क्या आप कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं? कोई भी काम नहीं बन रहा है? तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन ये 6 उपाय जरूर करें. आपको अवश्य लाभ होता दिखेगा.
सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. जिस तरह हम सभी सोमवार को शंकर भगवान, मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करते हैं, ठीक उसी तरह शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा नियमानुसार करने से वे प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखती हैं. यदि आप विधि-विधान से लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं तो सुख-समृद्धि, सौभाग्य, मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आप कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, कोई भी काम नहीं बन रहा है, तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन ये उपाय जरूर करें. आपको अवश्य लाभ होता दिखेगा.
शुक्रवार को करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी
1.भोपाल स्थित ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशास्त्री विनोद सोनी पौद्दार कहते हैं कि शुक्रवार के दिन यदि आप कुछ विशेष उपाय करते हैं तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. यदि आप शुक्रवार के दिन अपने बिजनेस स्थल पर लक्ष्मी और कुबेर यंत्र स्थापित करें, इससे व्यापार में आपको लाभ मिलेगा.
2.यदि घर में दरिद्रा छाई हुई है तो शुक्रवार के दिन गोमती चक्र अभिमंत्रित करें और इसे घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे घर की दरिद्रता, दुख आदि का नाश हो जाएगा.
3.कुंडली में यदि शुक्र ग्रह कमजोर है तो इसे मजबूत बनाने के लिए रामायण के लंकाकाण्ड का पाठ करें. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
4.यदि आपके घर धन नहीं रुकता तो आप शुक्रवार के दिन 11 छोटे नारियल को एक लाल कपड़े में बांधें. घर की तिजोरी या जहां भी आप अपने रुपये-पैसों को रखते हैं, वहां इसे रख दें. धन संचय में फायदा होगा.
5.यदि आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो उन्हें भोग में खीर अर्पित करें. खीर मां लक्ष्मी का प्रिय है और इससे वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा आपके ऊपर सदा बनाए रखती हैं.
6.आपकी जन्मपत्रिका में शुक्र ग्रह कमजोर है या शुक्र की महादशा हो तो स्फटिक का शिवलिंग घर में लाकर स्थापित करें और इसकी पूजा करें. आपको अवश्य लाभ होगा.
Editor in Chief