Featuredकोरबा

शहीद दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, विभिन्न संगठनों के लोग करेंगे रक्तदान

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल कोरबा में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग इस महादान में हिस्सा लेंगे ।

माँ सर्वमंगला गौ सेवा समिति, श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा,  पतंजलि युवा भारत जिला-कोरबा, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, सर्व मुस्लिम समाज कोरबा,  डिजिटल मिडिया एसोसिएशन, चरामेति फाउंडेशन,  छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच,  धर्म सेना कोरबा,  बजरंग दल कोरबा,  आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लॉयंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ,विश्व हिंदू परिषद एवं  नारी शक्ति महिला मंडल समिति कुसमुंडा के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

आयोजक दल के लोगों ने कोरबा जिले के आम लोगों से इस स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील की है।
देश के वीर जवानों ने किया बलिदान,
उनकी प्रेरणा से ,आओ मिलकर हम करें रक्तदान””

दिनांक- 23/03/24
स्थान – 100 बेड मेडिकल कॉलेज, कोरबा
समय – प्रातः 9 am से शाम 5 pm तक

प्रायोजक व कार्यक्रम प्रभारी
1, दुर्गेश राठौर 9584376141
2, रोहित कश्यप 7987905161
3, दीपक साहू 9827197872
4, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा 9826111738

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button