Featuredछत्तीसगढ़

वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की शिक्षादूत और एक ग्रामीण की हत्या, बारसूर थाना क्षेत्र की घटना

Spread the love

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बीजापुर से एक बड़ी खबर है. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

एक शिक्षादूत और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ये पूरा मामला बीजापुर जिले के बारसूर थानाक्षेत्र का है. मृतकों में एक शिक्षादूत बावन कश्यप बताया जा रहा है, जिसकी नक्सलियों ने हत्या की है. शिक्षादूत और ग्रामीण अस्सी राम की हत्या बुधवार को की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विकास खंड भैरमगढ़, संकुल तुषवाल के प्राथमिक शाला तोड़मा गांव तोड़मा(तुलार गुफा) से दोनों मृतक थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज प्रदेश के कई जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. लोग अपने गांव की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. ऐसे में नक्सली भी पंचायत चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं. बता दें, बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हार्ड कोर एरिया मना जाता रहा है. सुरक्षा बल के जवान यहां लगातार एंटी नक्सली ऑपरेशन चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 270 किलो का रॉड गिरने से गर्दन टूट गई; गोल्ड मेडलिस्ट महिला पावरलिफ्टर की मौके पर मौत, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

यह भी पढ़ें: दरवाजे पर आया था साधु, घर से निकली महिला, नजर मिलते ही बोली- ‘प्राणनाथ! 27 साल बाद…!

यह भी पढ़ें: 9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगा कैंसर का टीका, सरकार ने बता दी कब से आ रही वैक्सीन?

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button