नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बेरोजगारी को कम करने और युवाओं में अच्छी स्किल डेवेलप करने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना लाई गई। इसके तहत सरकार युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दे रही है।
इसके लिए सरकार के लाथ कई बड़ी कंपनियों मे टायअप भी किया। जिन युवाओं ने आवेदन किए हैं उनकी जॉइनिंग साल के आखिर में हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों में अभी सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं।
लक्ष्य से ज्यादा दी जाएंगी इंटर्नशिप
ऑफिशियल्स की मानें तो सरकार ने अब तक लगभग 60000 आवेदनों को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा। लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियों ने कुल रिक्तियां 125,000 से ज्यादा निकाली हैं। जिन लोगों ने अब तक पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन किया है उनके चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं का चयन स्किल के हिसाब से किया जाएगा। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो सरकारी पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इन बड़ी कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप
इस योजना में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवाओं को दिसंबर में सेलेक्ट की गई कंपनियों में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?
पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान 3 जुलाई को बजट 2024-25 भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। इसका लक्ष्य अगले पांच साल में 500 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर पैदा करना है। योजना के तहत युवाओं को 6000 के एकमुश्त अनुदान के अलावा, एक साल के लिए हर महीने 5000 का भुगतान किया जाएगा। सरकार 4500 का भुगतान करेगी जबकि 500 का भुगतान कंपनियां करेंगी।
इस योजना में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल साइट पर जाकर युवा अप्लाई कर सकते हैं।

Editor in Chief






