Featuredदेश

वेलेंटाइन डे के लिए हिन्दू संगठन ने किया लट्ठ पूजन, जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना

Spread the love

फिरोजाबाद/स्वराज टुडे: 14 फरवरी को देश भर में मनाया जाने वाला वेलेंटाइन दिवस को लेकर राष्ट्र रक्षक समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को अटल पार्क के गेट पर लट्ठ पूजन किया। उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि जहां मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना -कोना।

राष्ट्र रक्षक समिति चन्द्र नगर के तत्वाधान में अटल पार्क के गेट पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा लट्ठ पूजन का आयोजन किया गया। लट्ठ पूजन के दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी भारत सिंह ने कहा कि हमारे देश में पश्चिमी सभ्यता को लेकर आज की युवा पीढ़ी अपने जीवन को बर्बाद करने में लगी हुई है और वेलेंटाइन को लेकर नगर के सार्वजनिक स्थानों जिसमें मन्दिर, रेस्टोरेन्ट अथवा पार्कों में हमारे समाज की बच्चियों व युवतियों को बहला -फुसलाकर ले जाते है और उनके साथ अनैतिक कृत्यों को अंजाम देते है।

इन्ही सब बातों को लेकर हमारी समिति के सभी पदाधिकारियों ने सौगंध ली है कि हमारे सभी कार्यकर्ता 14 फरवरी वाले दिन जगह -जगह टीमों के साथ नगर के क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इस दाैरान जहां भी इस तरह के जोड़े नजर आयेंगे उनके साथ प्रशासन की मदद से उन्हें समझाने का कार्य करेंगे। इसके बाबजूद भी अगर नहीं मानेंगे तो फिर पूजे गये लट्ठ का भी इस्तेमाल किया जायेगा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूजन करते हुए नारे लगाते हुए कहा कि जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना। लट्ठ पूजन के दौरान मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, पूजा जादौन, नीलम सिंह, रंजीत सिंह, अनुराधा, विशाल कठेरिया, अंकित उपाध्याय, रामवीर सिंह, नितिन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सर्वे: नरेंद्र मोदी का विकल्प बीजेपी में कौन? जानें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में से कौन निकला आगे

यह भी पढ़ें: NCTE का बड़ा फैसला, फिर से आएगा इतने साल का B.Ed और M.Ed कोर्स, जानिए कौन कर पाएगा यह कोर्स

यह भी पढ़ें: भगवान ने पूरी नहीं की मौत की कामना, तो गुस्साए शख्स ने तोड़ दी शनिदेव की मूर्ति, पढ़िए हैरान करने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button