Featuredदेश

विधवा से शादी कर रहा था विवाहित युवक, ऐन फेरे से पहले पहुंच गई पहली वाली, फिर जो हुआ…

उत्तरप्रदेश
अमरोहा/स्वराज टुडे: फेरों से ऐन पहले मंडप में पहुंची होमगार्ड की बेटी ने हंगामा खड़ा कर दिया। खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए पुलिस कार्रवाई की धमकी दी तो बाराती भाग खड़े हुए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच दूल्हा-दुल्हन भी चुपचाप खिसक लिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पूरा मंडप खाली हो गया। पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि नौगावां सादात निवासी करीब 30 वर्षीय युवक की बारात गुरुवार दोपहर बाद अमरोहा मार्ग पर मंडी समिति के पास एक बैंक्वेट हॉल में आई थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विधवा महिला से उसकी शादी हो रही थी। बाराती खाना-पीना कर चुके थे। सजे-धजे मंडप में फेरों की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती अपने होमगार्ड पिता और परिजनों के साथ वहां आ धमकी और हंगामा शुरू कर दिया। जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि जो आज दूल्हा बनकर दूसरी शादी रचा रहा है, वह उसकी पत्नी है। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। दहेज को लेकर उसे परेशान किया तो उसने तीन वर्ष पूर्व अदालत में मुकदमा डाल दिया। मुकदमा अभी भी विचाराधीन है।

उसने कहा कि जब तक विधिवत विवाह विच्छेदन नहीं हो जाता है, तब तक युवक दूसरी शादी नहीं कर सकता। उसने पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हुए डायल 112 पर कॉल कर दी। पचड़े में पड़ने के खौफ से बाराती भाग खड़े हुए। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच दूल्हा व दुल्हन भी खिसक लिए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो मंडप खाली हो चुका था।

यह भी पढ़ें :  "स्टडी इन हांगकांग" 7 अप्रैल को आयोजित इंडिया एजुकेशन फेयर में छात्र तलाशेंगे उच्च शिक्षा के अवसर

इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के संग कोतवाली पहुंची और यहां मौजूद उप निरीक्षक संदीप कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी। उप निरीक्षक ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। सामने आया कि युवक क्षेत्र के गांव निवासी जिस महिला से शादी कर रहा था, उसके पति की करीब एक वर्ष पूर्व गजरौला मार्ग पर मनोटा गांव के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला के परिजनों को बताया था कि पहली पत्नी से उसका विवाह-विच्छेद हो चुका है।

यह भी पढ़ें: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने बिना बताए छोड़ दिया ससुराल, नाराज माता-पिता ने सरकार से कर डाली ये मांग

यह भी पढ़ें: लेखपाल की नियुक्ति के 5 घंटे बाद ही DM ने जारी कर दिए बर्खास्तगी के आदेश, वजह जान आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

यह भी पढ़ें: 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता और 33 वर्षीय इकलौते बेटे ने थामा एक दूसरे का हाथ, फिर लेट गए ट्रेन के सामने, दोनों की दर्दनाक मौत, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button