रायपुर-कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता, पब्लिक नोटरी राजेन्द्र कुमार पालीवाल की सुपुत्री व संघ की सदस्या प्रीति पालीवाल का भी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के पद पर चयन हुआ है। वे कोरबा जिला से एकमात्र चयनित अभ्यर्थी हैं। उन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं।
बता दें कि है सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी निकली थी। सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी। परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था। लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
प्रीति के पिता अधिवक्ता राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि उनकी पुत्री पढ़ाई में शुरू से मेधावी रही है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। इसके बाद पॉलिटेक्निक कालेज कोरबा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डी इ की डिग्री लेकर शासकीय महाविद्यालय कोरबा से स्नातक और उसके बाद, जांजगीर शासकीय विधि महाविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की।
विधि स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की नियमित सदस्य के रूप में, न्यायालय में मामलों की स्वतंत्र रूप से पैरवी करती रही ।
वर्तमान में सी एस ई बी के प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिखित व इंटरव्यू में उत्तीर्ण होकर सीएसईबी के कोरबा पूर्व एवं कोरबा पश्चिम संयंत्र के विधिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। विधिक अधिकारी के रूप में वेतन, आवास एवं अन्य सुविधाओं के उपलब्ध होने के बावजूद मानव जीवन में कुछ करने की ललक रही है। न्यायाधीश के रूप में आम आदमी को स्वस्थ और त्वरित न्याय दिलाने की इच्छा ने न्यायिक सेवा से जुड़ने की इच्छा थी। उसकी मेहनत और लगन को देखते हुए ईश्वर ने उसे मौका दिया और वो अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई । उसके इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Editor in Chief