Featuredदेश

लड़कियों से देहव्यापार कराते थे ये दंपति, स्नान करने महाकुंभ जाते ही हो गया रैकेट का भंडाफोड़

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बिहार के पटना में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में फंसी लड़कियों का रेस्क्यू किया है. यहां कदमकुआं के एक मकान पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया. एक अधिकारी के मुताबिक, इस रैकेट में आदित्य आनंद उर्फ अमन नाम के युवक का हाथ बताया जा रहा है.

इस रैकेट में उसकी पत्नी की भूमिका भी होने की बात कही जा रही है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमकुआं में एक रैकेट चल रहा है, जो कि लड़कियों को झांसा देकर उन्हें वेश्यावृत्ति जैसे कामों में फंसा देता है. पुलिस ने बिना देरी किए म छापेमारी की योजना बनाई और लड़कियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया.

पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड आदित्य पहले लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देता था और फिर उन्हें अपने फ्लैट पर ले जाता था. वहां वह उन्हें नशा देकर उनके साथ गलत काम करता था और बाद में उन्हें धमकाकर वेश्यावृत्ति जैसे कामों में धकेलता था..

छीन लेते थे मोबाइल फोन

मुक्त कराई गई लड़कियों में राजधानी के कदमकुआं इलाके की एक नाबालिग लड़की भी शामिल है, जो दिसंबर माह में घर से भाग गई थी और इन लोगों के झांसे में आ गई थी. आदित्य और उसकी पत्नी इन लड़कियों को वैश्यावृति के लिए होटलों में भी भेजा करते थे. यह दोनों इतने शातिर थे कि लड़कियों से किसी का भी संपर्क नहीं होने देते थे और उनके मोबाइल भी छीन लेते थे.

यह भी पढ़ें :  Grand opening: नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के तीसरे आउटलेट का भव्य उद्घाटन 28 अक्टूबर को

पुलिस ने बताया कि लोगों को पहले व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थी, और डील होते हीलड़कियां उनके पास भेज दी जाती थी.

महाकुंभ जाने पर खुला राज

पुलिस ने जब छापा मारा था, तो आरोपी आदित्य और उसकी पत्नी वहां से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि वे दोनों महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए थे. इस बीच एक लड़की ने किसी तरह अपने घरवालों को सूचना दी और पूरी घटना बताई. घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और सभी लड़कियों को मुक्त कराया. मुक्त कराई गई लड़कियों में एक आरा, एक मधेपुरा, और एक पटना की रहने वाली है.

पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और रैकेट के सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है. पुलिस आदित्य और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए लगातार नजर बनाए हुए है छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी से और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है. जिन लड़कियों को मुक्त किया गया है, उन्हें बालिका गृह भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इतिहास में दर्ज हो गई महाकुंभ की भीड़, प्रयागराज की सड़कों पर इतने हिंदू देखकर दुनिया हैरान, असहाय बनी यूपी पुलिस

यह भी पढ़ें: श्मशान घाट पर ग्रामीणों ने लगाया CCTV और लाइट, फिर जो दिखा…

यह भी पढ़ें: बहन की शादी में स्टेज पर कर रही थी डांस, तभी आ गई मौत, वीडियो देख हिल जाएंगे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button