Featuredधर्म

राशिफल 4 फरवरी 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Spread the love

आज का राशिफल: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 4 फरवरी 2024, दिन रविवार है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.

मेष  राशि (Aries )

आज का दिन कड़ी मेहनत वाला होगा. साझेदारी में काम करने से बचें. बिजनेस को और आगे ले जाने पर काम करें. आप अपनी जिम्मेदारियां उठा पाएंगे. खुशी का भाव मन में बना रहेगा. बड़ा लक्ष्य आज पूरा होगा. जीवनसाथी से चल रही अनबन को दूर करें. पारिवारिक कलह आज दूर होगी.

वृषभ राशि (Taurus  )

आज का दिन लाभदायक रहने वाला है. कारोबार में कोई बड़ा लक्ष्य आज पूरा कर पाएंगे. ऑफिस में विरोधी कांटे बो सकते हैं. संतान पक्ष खुशखबरी सुना सकता है. सहयोग की भावना बनी रहेगी. जल्दबाजी में काम करने से बचें. बड़ी गलती हो सकती है. अपने सभी कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

मिथुन राशि (Gemini )

आज विवेक से काम लेना होगा. शैक्षिक गतिविधियों में जुड़ पाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ समय बितेगा. आज पुरानी यादें ताज़ा होंगी. कार्यक्षेत्र में उत्साहित रहेंगे. बड़ी समस्या खड़ी हो पाएगी. बहुत से काम आज निपटा सकेंगे. लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखें. पुरानी गलती से सबक लें.

कर्क  राशि (Cancer )

आज काम जल्दबाजी में न करें. वाद विवाद में पड़ने से बचें. घरेलू मामलों में बाहरी की सलाह न लें. सेहत को लेकर सावधान रहें. आपके करीबियों से प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. आज आपका कोई बड़ा लक्ष्य जल्दी ही पूरा होगा. परिवार के सदस्यों में खुशी लगर दौड़ेगी. नौकरी में बदलाव के अवसर मिलेंगे.

सिंह  राशि (Leo )

आज दिन प्रसन्नता भरा रहेगा. बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कोई लंबे समय से रुका काम आज पूरा होगा. मित्र से आपको पूरा साथ में सहयोग मिलेगा. जीवन शैली को बेहतर बनाने की आज आप कोशिश करेंगे. टीमवर्क में आगे रहेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद लेकर ही बाहर निकलें.

तुला  राशि (Libra )

आज का दिन कला में सुधार लेकर आएगा. किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस करें. निवेश करने वाले लोग सावधान रहें. आपको मित्रों द्वारा कोई बड़ी मदद मिल सकती है. जनकल्याण के कार्यों से जुड़ पाएंगे. दूसरे आपका फायदा उठा सकते हैं, बचकर रहें. किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio )

आज आप सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. धन का कुछ हिस्सा दान में भी लगाएंगे. वाणी की सौम्यता आपको सम्मान दिलवाएंगी. सहकारिता का भाव मन में रहेगा. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. संतान की संगति पर ध्यान दें. लापरवाही बरतने पर कार्यशैली प्रभावित रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius)

आज दिन लाभदायक होगा. व्यापार में आप ज्यादा कामों पर ध्यान दे पाएंगे. आपकी आय बढ़ने से खुशी बढ़ेंगी. जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. भाइयों से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी. नए संपर्कों का लाभ उठाएंगे.

मकर राशि (Capricorn )

आज का दिन शासन व सत्ता का पूरा लाभ ले आया है. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में विवाद हो सकता है. साख व सम्मान में बहुत वृद्धि होगी. निजी विषयों में रुचि बढ़ेगी. शिक्षण संस्थानों से जुड़ने का मौका मिलेगा. दिनचर्या में योग-व्यायाम अपनाएं. माता को शारीरिक कष्ट हो सकता है.

कुंभ  राशि (Aquarius )

आज का दिन अच्छा रहने वाला है. मन की इच्छा आज पूरी हो सकती है. नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है. सफलता के रास्ते खुलेंगे. किए वादे को निभाना होगा. शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे.

मीन राशि (Pisces )

आज का दिन अच्छा बीतने वाला है. अपने परिजनों की सलाह को अनदेखा न करें. परिवार में किसी सदस्य से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा. अविवाहित जातकों के लिए आज मेहमान की दस्तक हो सकती है. रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मन करेगा. कामों में सूझबूझ बनाए रखें.

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button