Featuredदेश

मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर, धोनी-कोहली मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी

गुजरात
वड़ोदरा/स्वराज टुडे:  भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। इस खेल में लोकप्रियता हासिल करने का मतलब है पैसों की बरसात। आईपीएल आने के बाद खिलाड़ियों की कमाई भी करोड़ों में है। ऐसे में इस खेल के सुपरस्टार की कमाई का अंदाजा भी आप नही लगा सकते हैं।

एंटीलिया से भी महंगा है क्रिकेटर का घर

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों की नेटवर्थ अरबों में है। हालांकि एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो कि यूं तो कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला लेकिन वह देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन अंबानी के घर एंटीलिया से भी महंगे घर में रहता है।

कोहली-धोनी हैं बहुत पीछे

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ भी इस खिलाड़ी के घर की रकम के आगे कुछ नहीं है। यह खिलाड़ी हैं वड़ोदरा के महाराज सिमरजीत सिंह गायकवाड़। एक राजा, राजनेता होने के अलावा वह क्रिकेटर भी रहे हैं।

बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी खेले हैं सिमरजीत

सिमरजीत सिंह गायकवाड़ का जन्म 1967 में हुआ था। स्कूल के समय से ही वह क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बरोड़ा टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। उन्होंने 1987-88 और 1988-89 में छह फर्स्ट क्लास मैच खेले। उन्होंने छह मैचों में 17.00 के औसत से 119 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रहा। जमाया इसके बाद क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में आ गए। वह काफी समय तक बरोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। वह 2015 में मोती बाग में अपनी क्रिकेट अकेडमी चलाने लगे।

यह भी पढ़ें :  स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आयोजन 17 फरवरी से, यूट्यूब से होगा सीधा प्रसारण, घर बैठे मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव क्रिकेट

20000 करोड़ रुपए है लक्ष्मी विलास की कीमत

साल 2012 में अपने पिता की मृत्यू के बाद उनका अपनी पैतृक विरासत को लेकर चाचा के साथ लंबा विवाद चला। आखिरकार सिमरजीत सिंह को 20000 करोड़ कीमत वाला लक्ष्मी विलास पैलेस मिला। इस महल को रहने के लिहाज से भारत की सबसे महंगी प्रोपर्टी माना जाता है। देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भी इस मामले में सिमरजीत सिंह के विला से पीछा है। एंटीलिया की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है।

लक्ष्मी विलास पैलेस 1890 में बना था। यह घर बकिंघम पैलेस से चार गुना ज्यादा बड़ा है। यह घर 500 एकड़ में फैला हुआ है। इसी घर में मोदी बाग पैलेस और महाराजा फतेह सिंह म्यूजियम भी है। इस घर में छोटे-बड़े 170 कमरे हैं। घर का ग्राउंड फ्लोर लोगों के लिए खोला हुआ है जो यहां घूमने आते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले मुस्लिम धर्म अपनाएंगी सोनाक्षी सिन्हा, फिर करेंगी निकाह, प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है लेडी डॉन सपना साहू…इसके हुस्न के जाल में जो फंसा उसका निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

यह भी पढ़ें: पीड़ित नर्सिंग स्टाफ के समर्थन में उतरा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button