मुम्बई/स्वराज टुडे: मुम्बई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट करंजा के उरण में पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. बचाव दल 101 लोगों को बचाने में सफल रहे हैं.
बेमौत मारे गए 10 पर्यटक और 3 नेवी के जवान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब नेवी का एक स्पीडबोट तेज रफ्तार से पर्यटकों से भरी बोट से टकरा गई. इस दुर्घटना में 10 सिविलियन यानी आम नागरिक और 3 नेवी के जवानों की मौत हो गई है.
नौसेना, JNPT, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और लोकल मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया.
नौसेना तटरक्षक बल और मरीन पुलिस ने साथ मिलकर बचाव कार्य किया गया. इसमें नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव की मदद ली गई. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे रहे.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने CM से की मुलाकात तो कांग्रेस बोली, ‘अब देवेंद्र फडणवीस कोई…’
यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट
Editor in Chief