नई दिल्ली/स्वराज टुडे: वीमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को बिना किसी परेशानी के 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.हालांकि, जीत के लिए मिले आसान 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही.
और उसकी दोनों ओपनर यस्तिका भाटिया (7) और हेली मैथ्यूज (7) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं, लेकिन यहां से नैट स्काइवर-ब्रंट (22), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 46) और एमेलिया केर (31) ने उपोयगी पारियां खेलते हुए मुंबई की जीत सुनिश्चित कर दी. इस प्रयास ने इंडियंस ने 18.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई से न्योता पाने के बाद गुजरात की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. उसकी शीर्ष चार बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति (0), हर्लील देओल (8), फोइबे लिचफील्ड (7) और हेमलता (3) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकीं, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों से टीम को अच्छा सहयोग मिला, कैथराइन ब्राइस (नााद 25) और नंबर दस तनुजा कंवर (28) ने कोशिश की, तो गुजरात जायंट्स कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन बनाने में सफल रहा. मुंबई के लिए एमिला केर ने चार और शबनम इस्माइल ने तीन विकेट लिए.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई ने पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज किया था और उसके दो प्वाइंट हैं. अब देखने की बात होगी कि गुजरात का अभियान कैसा रहता है. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
गुजरात: 1. बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर) 2. वेदा कृष्णामूर्ति 3. हर्लीन देओल 4. फोइबे लिचफील्ड 5. एशलेघ गार्डनर 6. दायलान हेमलता 7. स्नेह राणा 8. तनुजा कंवर 9. कैथरीन ब्राइस, 10. ली टाहुहु 11. मेघना सिंह
मुंबई इंडियंस: 1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान) 2. हेली मैथ्यूज 3. यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) 4. नैट स्काइवर ब्रंट 5. एमेलिया केर 6. पूजा वस्त्राकर 7 अमनजोत कौर 8. सजीवन सजना 9. शबनम इस्माइल 10. एसबी कीर्तना 11. साइका इशाक
Editor in Chief