Featuredछत्तीसगढ़

मालखरौदा जनपद पंचायत के मिरौनी पंचायत सचिव जनसूचना अधिकारी भूपेंद्र मानिकपुरी ने की आरटीआई कानून का उल्लंघन, जनपद सीईओ के प्रथम अपील आवेदन आदेश को भी दिखाया ठेंगा

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा/स्वराज टुडे: मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मिरौनी सरपंच सचिव की भ्रस्टाचार का उजागर करने के लिए आर टी आई क़ानून के तहत आवेदक ने जनसुचना अधिकारी भूपेद्र मानिकपुरी के पास आर टी आई लगाया । मगर जनसुचना अधिकारी भूपेद्र मानिकपुरी ने क़ानून का घोर उल्लंघन किया। एक माह में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाया। इससे पता चलता है की सरपंच सचिव द्वारा ग्राम विकास के लिए आये हुए 15वें वित्त की राशि का गबन किया गया है।  इसलिए इनके द्वारा जानकारी देने के लिए हाथ पैर फूल रहे हैँ।

आवेदक को ज़ब एक माह में जानकारी नहीं मिला तो आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता ने मालखरौदा जनपद पंचायत में प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया परंतु इसमें भी जनसुचना अधिकारी मानिकपुरी ने जनपद सी इ ओ के प्रथम अपील आदेश को दरकिनार करते हुए प्रथम अपील क़ानून का भी उलंघन किया है,।

IMG 20241107 WA0049

ऐसा लगता है जनपद पंचायत के सी ई ओ को सचिव कुछ नहीं समझते । इसी कारण प्रथम अपील आदेश के वावजूद सचिव भूपेद्र मानिकपुरी मनमानी करते आ रहा है,मिरौनी ग्राम पंचायत के हर गली में लगभग कीचड़ भरा रहता है बरसात तो बरसात गर्मी में ठंडी में भी पानी गलियों में भरा हुआ सा देख सकते हैं, अगर सरपंच सचिव चाहते तो इन गलियों में सीसी रोड बनवा सकते थे मगर पुरे 5 साल होने को हैं अभी तक मिरौनी ग्राम पंचायत के गली मुहल्लों में उबड़ खाबड़ यहाँ मोटर साईकिल चलना भी बड़ी दिक्कत होती है,यह सब भ्रष्ट सरपंच सचिव के भ्रस्टाचार की कहानी को बयां करता है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल प्रदेश में बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 8 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

यह भी पढ़ें: कटघोरा में आयोजित प्रांत स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान धमकी मामला: रायुपर में पुलिस ने फैजान खान से दो घंटे पूछताछ की, 14 नवंबर को मुंबई बुलाया

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल मर्डर का नाबालिग ने कबूला गुनाह, 2 बेटों के साथ मां हुई अरेस्‍ट, वजह जानकर हैरान हैं लोग

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button