छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इन दिनों कोरबा जिले के रिसदी क्षेत्र में घोड़े की प्रजाति के खच्चर लावारिस हालत में विचरण करते देखे जा रहे थे। गोवंशों की देखभाल के लिए तो गौ सेवकों द्वारा गौशाला का निर्माण किया गया है । मवेशी मालिकों द्वारा त्याग दिए गए मवेशियों को इन गौशालाओं में रखा जाता है जहां उनके खान-पान और चिकित्सा की सारे जिम्मेदारी गौ सेवकों की होती है। लेकिन यहां तो बात खच्चरों की है जिसके मालिक कौन हैं और ये कहाँ से आए, इसकी कोई जानकारी किसी को भी नहीं है ।
इसी बीच आरपी नगर फेस 2 के कुछ लोगों ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अधिवक्ता निखिल शर्मा को गर्भवती मादा खच्चर द्वारा खुले मैदान में बच्चा जन्म देने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे निखिल शर्मा ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के गौ सेवक अविनाश गुप्ता और उनकी टीम को दी । थोड़ी देर बाद जब निखिल शर्मा, अंकित तिवारी, अविनाश गुप्ता, मोंटी और अन्य गौ सेवक मौके पर पहुंचे तो मादा खच्चर और उसका नवजात बच्चा वहां से गायब मिले।
निखिल शर्मा ने बताया कि नवजात बच्चा कहीं इधर-उधर नहीं जा सकता और उसकी मां भी उसे छोड़कर कहीं नहीं जा सकती । ऐसे में दोनों का अचानक गायब हो जाना समझ से परे है । उन्हें आशंका है कि कोई। अनजान व्यक्ति ही जच्चा बच्चा दोनों को यहां से कहीं ले गया है । जच्चा बच्चा की तलाश के लिए आसपास के पूरे क्षेत्र को उन्होंने छान मारा लेकिन दोनों कहीं नजर नहीं आए ।
पार्षद निखिल शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कहीं मादा खच्चर और उसका नवजात बच्चा नजर आए तो उनके मोबाइल नंबर 79879 17035 अथवा 79879 78485 (अविनाश गुप्ता) पर तत्काल संपर्क करें । जब तक जच्चा बच्चा के असली मालिक नहीं मिल जाते तब तक उन्हें संस्था के गौशाला में गौ सेवकों की देखरेख में रखा जाएगा ।
यह भी पढ़ें: डीएमएफ घाेटाले में ईडी ने सहायक आयुक्त माया वारियर को किया गिरफ्तार, 23 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा
Editor in Chief