नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केरल में एक 42 साल के व्यक्ति ने अपने ऊपर गंभीर आरोप लगने के बाद आत्महत्या कर ली। व्यक्ति का नाम यू दीपक बताया जा रहा है। दीपक पर कुछ दिन पहले बस में एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था।महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था और वह काफी वायरल हो गया था।
18 जनवरी की सुबह दीपक अपने कमरे में मृत पाया गया। परिवार का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही दीपक काफी मानसिक तनाव में था। वह कोझिकोड का रहने वाला था। परिवार ने बताया कि 16 जनवरी को वह काम के सिलसिले में कन्नूर जा रहा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखता है कि भीड़ वाली बस में दीपक की कोहनी महिला के शरीर से छू जाती है। महिला ने आरोप लगाया है कि यह यौन उत्पीड़न था। बताया जा रहा है कि महिला एक कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और कॉमर्स लेक्चरर है। वह केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस में यात्रा कर रही थी।
दीपक की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। पुरुष अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। टीवी कमेंटेटर राहुल ईश्वर ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि दीपक अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था।
उन्होंने कहा कि हम उसके परिवार की हर संभव मदद करेंगे। राहुल ईश्वर ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कल कोई महिला हम में से किसी का भी कंटेंट न बनाए और हम पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप न लगाए।’
यह भी पढ़ें: नीट छात्रा हत्याकांड में खुला बड़ा राज, हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: कभी डिलीवरी बॉय था मालिक, महंगे ब्रांड्स की कॉपी करके बना लिया अरबों का साम्राज्य
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की शह पर बेलगाम इंटेलीजेंस आईजी अमित कुमार

Editor in Chief






