उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दोपहर 4 बजे तक संगम में डेढ़ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से लोग यहां आये हुए हैं।
यहां आए भक्तों पर हेलिकॉटर से 20 क्विंटल फूलों से वर्षा की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेला क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अस्थायी हॉस्पिटल में भीषण आग लगने का दावा किया जा रहा। कहा जा रहा है कि इस हॉस्पिटल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई।
जानिए क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर नजीम अख्तर नाम के युवक ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें वह कह रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। उसके इस वीडियो पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। जिसमें कहा गया है कि कुंभ मेला क्षेत्र में यह मॉक ड्रिल की गई थी। इस तरह के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने भी ये वीडियो शेयर किया है, पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
https://x.com/UPPViralCheck/status/1878695232860303549?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1878695232860303549%7Ctwgr%5E360f8268d1a968711b9d9e7fb830e6edb2832dc3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
क्या बोले IPS वैभव ?
इस दावे का खंडन मेले की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे IPS डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने भी किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि यह बिल्कुल गलत जानकारी है. आप अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. जो वीडियो आप दिखा रहे हैं वह कुछ दिन पहले कुंभ मेला पुलिस द्वारा आयोजित हमारी फायर मॉक ड्रिल का है। यदि आप कोई अप्रमाणित जानकारी प्रसारित करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 10 वीं के छात्र ने लगाई फाँसी, सदमें में पिता ने भी दे दी जान, प्रशासन और समाज पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें: IED ब्लास्ट से फिर दहला छत्तीसगढ़! सेना के दो जवानों समेत 6 साल की मासूम घायल

Editor in Chief