Featuredदेश

मंदिर की छत पर संबंध बनाते नजर आए प्रेमी-प्रेमिका, सावन महीना शुरु होने से पहले ऐसा वीडियो देखकर भड़के लोग

मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: कल सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी पूरे देश में शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सहित कई शहरों में सावन में पवित्रता बरकरार रखने के लिए कई नए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही है।

लेकिन दूसरी ओर उज्जैन में प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर जैसे ​पवित्र स्थान में अनैतिक काम करते कैमरे में कैद हुए हैं। कपल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के राजवाड़ा इलाके का है, जहां बोलिया सरकार का मंदिर स्थित है। बोलिया सरकार मंदिर की छत पर कल यानि शनिवार को प्रेमी-प्रेमिका को खुलेआम रोमांस करते देखा गया। कपल ने ये हरकत बोलिया सरकार की छतरी पर किया जिसके ठीक नीचे भगवान का गर्भगृह है।

वहीं, जब लोगों ने युवक-युवती को मंदिर की छत पर संबंध बनाते देखा तो उनके भी होश उड़ गए और कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे। लोगों ने कपल की हरकत का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कपल की तलाश कर रही है।

इस घटना ने पढ़े लिखे सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया है। हवस की आग बुझाने के लिए प्रेमी जोड़े मंदिर जैसे पवित्र स्थल को भी नहीं छोड़ रहे हैं । इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, लेकिन यहां सवाल ये भी उठता है कि सम्बन्ध बनाते समय ही लोगों ने कपल को रंगे हाथ क्यों नहीं पकड़ा । आखिर मोबाइल पर फ़ोटो वीडियो बनाने की बजाय मंदिर प्रबंधन को ही सीधे सूचना क्यों नहीं दी गयी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :  शादी का ऐसा छपवाया कार्ड कि मच गया बवाल, अब दूल्हे को ढूंढ रही है पुलिस

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर रेड में बरामद हुआ इतना कैश… गिनते-गिनते थक गई ED!

यह भी पढ़ें: पिछली सरकार के आदेश को वर्तमान विष्णुदेव की सरकार ने बदला, SDM की जगह अब तहसीलदार करेंगे यह काम

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर प्यार फिर शादी, उसके बाद हुआ ऐसा खुलासा कि महिला के पैरों तले खिसक गई जमीन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button