नई दिल्ली/स्वराज टुडे: रेलवे इस साल बंपर भर्ती कर रहा है। रेल मंत्रालय ने रेलवे में 32000 पदों को भरने की योजना बनाई है। जिसमें लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर, तकनीशियन समेत अन्य पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट की बहाली की जानी है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे ने 2014 से 2024 तक 5.02 लाख नौकरियां प्रदान की हैं। यह आंकड़ा 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 4.11 लाख नौकरियों की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है।
रेलवे एनुअल रिक्रूटमेंट कैलेंडर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस वर्ष विभिन्न ग्रुप ‘सी’ पोस्ट के लिए एक एनुअल रिक्रूटमेंट कैलेंडर जारी किया है ताकि रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट के तरीकों में सुधार किया जा सके। जनवरी से मार्च 2024 तक कुल 32,603 रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इनमें आरपीएफ में असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल जैसे पद शामिल हैं।
CBT के माध्यम से 1,30,581 उम्मीदवारों की बहाली हुई
रेल मंत्री ने बताया कि COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, रेलवे में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से 1,30,581 उम्मीदवारों की बहाली की गई। रेलवे भर्ती के लिए यह परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित हुई थी। सीबीटी मोड में परीक्षा 211 शहरों के 726 केंद्रों में हुई थी जिसमें 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसी तरह 17 अगस्त, 2022 से 11 अक्टूबर, 2022 तक एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले पांच राउंड की सीबीटी मोड परीक्षा 191 शहरों और 551 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 1.1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
लोको रनिंग क्रू के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन बनाने की कोशिश
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे ने लोको रनिंग क्रू के लिए वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ट्रेन परिचालन सुरक्षा में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से विभिन्न उपाय शुरू किए हैं।
यह भी पढ़ें: 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर
Editor in Chief