Featured

भयभीत पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कहा- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ वरना हो जाएगा अतुल सुभाष और मैनेजर जैसा हाल

Spread the love

बिहार
नवादा/स्वराज टुडे: ससुरालियों द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसी तरह आजकल पुरुषों के साथ पत्नियों द्वारा टॉर्चर की कई वारदात सामने आती रहती हैं. अतुल सुभाष के बाद आगरा में भी TCS मैनेजर ने इसी तरह सुसाइड कर लिया और मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी पर प्रताड़ना का इल्जाम लगाया है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, अब बिहार के नवादा से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी के अत्याचारों से इस कदर परेशान हो गया है कि मदद की गुहार लगा रहा है. डर के मारे वो थाने तक आ पहुंचा है.

पत्नी के खौफ से बुरा हाल

पत्नी का खौफ उस पर ऐसा है कि वो अपने घर नहीं जाना चाहता. अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता. पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी से डर लगता है. इतना ही नहीं उसने कहा कि उसकी पत्नी के कारण उसे डिप्रेशन हो गया है. मामला नवादा जिले में सामने आया है. जहां रहने वाले पंकज कुमार नामक युवक ने थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है. उसका हाल इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह हो गया है. वह अपनी पत्नी के डर से डरा हुआ है. उसकी पत्नी उसे और उसके पूरे परिवार को परेशान कर रही है.

साल 2017 में हुई थी रिंकी कुमारी से शादी

पंकज ने बताया- साल 2017 में मेरी शादी नवादा के मिर्जापुर के रहने वाले रिंकी कुमारी से मेरी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मेरी पत्नी किसी के बहकावे में आ गई. तब से ही वो मुझे सताती रहती है. तरह-तरह की प्रताड़नाएं देती है. पत्नी मुझसे ही पैसे लेती है और उन्हीं पैसों से मुझे ही परेशान करती है. उसने कई बार मुझ पर झूठे आरोप लगाए तथा मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी. हालत यह है कि वह मेरे ही घर में रहती है. मुझे परेशान करने पर तुली हुई है. अक्सर वह मेरे घर से दुकान पर चली आती है. मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करती है. जिस कारण मेरे व्यापार पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और मेरा व्यापार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें :  विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतू दुर्ग शहर जिला काँग्रेस कमेटी ने ली बैठक

नहीं तो हो जाएगा अतुल सुभाष जैसा हाल

पंकज कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी के कारण मेरी हालत काफी खराब हो गई है. अपनी पत्नी के प्रताड़ना के कारण मैं डिप्रेशन का शिकार हो गया था. पिछले साल मुझे इलाज के लिए रांची जाना पड़ा था. इस दौरान मेरा बाकी पैसा भी समाप्त हो गया है. पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया है. केवल महिलाओं के लिए कानून बनाया गया है. मेरी बात तक कोई नहीं सुनता जिस कारण में काफी परेशान हो गया हूं. पंकज ने कहा कि मेरा इंसाफ कर दो वरना मेरा हाल भी अतुल सुभाष और आगरा के मैनेजर की तरह हो जाएगा.

उधर ये खबर आम होने के बाद अब यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्नी से प्रताड़ित इस पुरुष की यह गुहार और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ें: कोरबा की बेटी ने मिस्र देश में आयोजित 12वें अंतराष्ट्रीय लोक कला उत्सव में भारत देश का नाम किया रोशन

यह भी पढ़ें: बीजापुर में 18 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सुरक्षाबलों को फिर निशाना बनाने की रची जा रही थी साजिश

यह भी पढ़ें: चेकिंग करने में लगी हुई थी फर्जी महिला पुलिस, असली पुलिस के सामने ऐसे खुली पोल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button