Featuredदेश

भगवान ने पूरी नहीं की मौत की कामना, तो गुस्साए शख्स ने तोड़ दी शनिदेव की मूर्ति, पढ़िए हैरान करने वाली खबर

Spread the love

मध्यप्रदेश
सागर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत्त होकर मंदिर में ऐसा उत्पात मचाया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. गढ़ाकोटा की एक कॉलोनी स्थित मंदिर में देर रात शराबी ने घुसकर शनिदेव की प्रतिमा तोड़ दी और शिवलिंग खंडित कर दिया.

इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला ये शख्स दिव्यांग बताया जा रहा है. इस मामले में हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भगवान नहीं दे रहा मौत तो तोड़ दी मूर्ति

दरअसल, यह घटना गढ़ाकोटा की केशरवानी कॉलोनी की है. वहीं पास में करीब 35 साल का उमेश कुर्मी नाम का व्यक्ति रहता है. मंगलवार रात में उसने शराब के नशे में मंदिर में स्थापित भगवान शनिदेव की मूर्तियों और शिवलिंग को तोड़ डाला. पुलिस जब उसे बुधवार सुबह पकड़कर थाने लाई, तो उसका कहना था कि भगवान ने उसे दिव्यांग बना दिया और अब मौत भी नहीं दे रहा है. इसी गुस्से में रात में उसने मंदिर पहुंचकर मूर्तियां तोड़ीं.

हिंदू संगठन ने काटा बवाल

सुबह सूचना पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. यह भी पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. सुबह जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाला जन्मजात दिव्यांग नहीं है. कैंसर की बीमारी के चलते उसका एक पैर कट गया है, पत्नी छोड़कर चली गई है, मां बाप भी नहीं है. वह अकेला रहता है, सुबह उसने खुद को कमरे बंद किया और घर में भी तोडफ़ोड़ की है.

यह भी पढ़ें: नग्न कर प्राइवेट पार्ट्स से लटका दिए डम्बल, 5 सीनियर छात्र गिरफ्तार, रैगिंग की खौफनाक कहानी सुन कांप उठेगी रूह

यह भी पढ़ें:क्या अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री ? इन अटकलों पर CM भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात… 

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ये पत्ता आपकी लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button